चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और कहा कि बापू का संपूर्ण जीवन सत्य, अहिंसा, त्याग, सद्भावना, प्रेम और शांति के प्रति समर्पित रहा है.
इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज के दिन उनके सभी आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है. उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्पांजलि देते हुए कहा कि 'जय जवान-जय किसान' का नारा देने वाले, धरतीपुत्र, सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित रहा जो देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.