हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद खोरी गांव के लोगों को दोबारा बसाएगी हरियाणा सरकार, लेकिन सीएम ने रखी ये शर्त - खोरी गांव तोड़फोड़ ताजा खबर

फरीदाबाद के खोरी गांव (demolition khori village) मामले पर सीएम मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि जल्द ही हरियाणा के लोगों को दोबारा बसाने के लिए सरकार री-सेटलमेंट स्कीम लेकर आएगी.

demolition khori village
फरीदाबाद खोरी गांव के लोगों को दोबारा बसाएगी हरियाणा सरकार

By

Published : Jun 17, 2021, 3:22 PM IST

चंडीगढ़: फरीदाबाद के खोरी गांव तोड़फोड़ (demolition khori village) मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (haryana chief minister manohar lal) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम मनोहर लाल ने ये ऐलान किया है कि फरीदाबाद के खोरी गांव में जो हरियाणा के लोग हैं या फिर वो लोग जो हरियाणा में काफी वक्त से काम कर रहे हैं. उनके पुर्नवास के लिए हरियाणा सरकार जल्द ही स्कीम लेकर आएगी.

चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि फरीदाबाद के खोरी गांव (faridabad khori gaon) में रहने वाले ज्यादातर लोग दिल्ली के हैं. उनके पास ना सिर्फ दिल्ली के वोटर कार्ड हैं बल्कि घरों में बिजली और पानी की सप्लाई भी दिल्ली से ही की गई है. इसके अलावा सड़कें भी दिल्ली की तरफ से ही बनाई गई हैं. सीएम ने कहा खोरी गांव में जो हरियाणा के रहने वाले लोग हैं उन्हें सरकार दोबारा से बसाने का काम करेगी.

खोरी गांव तोड़फोड़ पर सीएम मनोहर लाल का बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि खोरी गांव के 50 प्रतिशत लोग जहां से आए थे वहां वापस जा चुके हैं. बाकी बचे लोगों में से जो हरियाणा के हैं या फिर यहां काम कर रहे हैं, उनके लिए सरकार री-सेटलमेंट स्कीम लेकर आएगी. इसके लिए उपायुक्त से बात की गई है.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ (demolition khori village) की जानी है. करीबन दस हजार मकानों को तोड़ा जाएगा, लेकिन फिलहाल ये कार्रवाई अभीतक शुरू नहीं की गई है. प्रशासन घरों के खाली होने का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ फिर टली, घरों के खाली होने का इंतजार

बता दें कि अरावली क्षेत्र के खोरी गांव में करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. खोरी गांव सूरजकुंड क्षेत्र (फरीदाबाद) के अलावा प्रहलादपुर क्षेत्र, राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है. अधिकांश अतिक्रमण करने वालों ने बिजली और पानी का इंतजाम दिल्ली से ही किया हुआ है. यही कारण है कि अब यहां प्रशासन का पीला पंजा चलाया जाएगा.

ये भी पढ़िए:जमीन माफिया ने कानून ताक पर रखकर ऐसे बसा दिया एक अवैध गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details