चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर सियासी घमासान मचा है. हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब के एहसान वाले बयान के बाद स्थिति गंभीर होती जा रही है. अब उनकी निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मुद्दे पर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर कहा कि हरियाणा में बीजेपी का जेजेपी के साथ गठबंधन जारी है और आगे भी जारी रहेगा.
सीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं था. इसलिए प्रदेश में एक स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारी अभी जरूरत थी और उनकी भी जरूरत थी. उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव हमने अलग लड़ा, लेकिन सरकार के लिए हमने गठबंधन किया था. निर्दलीय विधायकों के साथ बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब की बैठक पर सीएम ने कहा कि वो पार्टी संगठन के नेता हैं. वो अपनी बैठक करते रहते हैं.