हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी का जेजेपी से गठबंधन जारी है और जारी रहेगा- सीएम मनोहर लाल - हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन

चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ किया कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन जारी है और जारी रहेगा.

manohar lal on bjp jjp alliance
manohar lal on bjp jjp alliance

By

Published : Jun 10, 2023, 1:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर सियासी घमासान मचा है. हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब के एहसान वाले बयान के बाद स्थिति गंभीर होती जा रही है. अब उनकी निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मुद्दे पर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर कहा कि हरियाणा में बीजेपी का जेजेपी के साथ गठबंधन जारी है और आगे भी जारी रहेगा.

सीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं था. इसलिए प्रदेश में एक स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारी अभी जरूरत थी और उनकी भी जरूरत थी. उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव हमने अलग लड़ा, लेकिन सरकार के लिए हमने गठबंधन किया था. निर्दलीय विधायकों के साथ बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब की बैठक पर सीएम ने कहा कि वो पार्टी संगठन के नेता हैं. वो अपनी बैठक करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- जिस दिन गठबंधन में खटास आई मीडिया वालों को सवाल पूछने का नहीं मिलेगा मौका- डिप्टी सीएम

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. इन्हीं बयानबाजी पर विराम लगाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में दोनों पार्टियों का गठबंधन जारी है और जारी रहेगा. अगला चुनाव गठबंधन में लड़ना है या नहीं इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा. इस मामले पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी कह चुके हैं कि हमारी तरफ से गठबंधन धर्म निभाया जा रहा है. भविष्य के बारे में अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी. आगामी चुनाव गठबंधन में लड़ा जाएगा या नहीं इसका फैसला जेजेपी हाईकमान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details