हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल, ट्यूरिज्म से जुड़े कई प्रोजेक्टस पर होगी चर्चा - हरियाणा राजनीति खबर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे हैं. सीएम मनोहर लाल शुक्रवार से दिल्ली पर हैं, जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.

haryana-chief-minister-manohar-lal
केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात सीएम मनोहर लाल

By

Published : Jul 17, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:37 AM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेडडी से मुलाकात करने उनके आवास स्थान पहुंचे हैं. जहां सीएम खट्टर हरियाणा में ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करेंगे. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह और उसके बाद संघ के बड़े नेताओं से भी मुलाकात की थी.

सीएम मनोहर लाल अपने दो दिनों के दौरे में कई अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. खबर है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस विषय के अलावा किसान आंदोलन और किसानों पर किए गए देशद्रोह के केस पर चर्चा की. वहीं इस दौरान हरियाणा में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चर्चा की.

पर्यटन मंत्री और सीएम मनोहर लाल एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार करते हुए

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद चर्चा है कि हरियाणा में भी केंद्र की तर्ज पर बड़े लेवल पर मंत्रीमंडल में फेरबदल होगा. वहीं कुछ नॉन परफॉर्मिंग नेताओं का पत्ता कट सकता है.

ये पढ़ें-Haryana Corona Update: बीते 24 घंटे में 50 से भी कम पॉजिटिव केस मिले, चार जिले जल्द हो सकते हैं कोरोना फ्री

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details