चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेडडी से मुलाकात करने उनके आवास स्थान पहुंचे हैं. जहां सीएम खट्टर हरियाणा में ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करेंगे. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह और उसके बाद संघ के बड़े नेताओं से भी मुलाकात की थी.
सीएम मनोहर लाल अपने दो दिनों के दौरे में कई अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. खबर है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस विषय के अलावा किसान आंदोलन और किसानों पर किए गए देशद्रोह के केस पर चर्चा की. वहीं इस दौरान हरियाणा में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चर्चा की.