चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की राजनीतिक उठापटक अभी भी जारी है. ताजा घटनाक्रम में कैप्टन अमरिंदर (Captain Amrinder Singh Update) आज दिल्ली रवाना होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है इस दौरान वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात कर बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं, अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर अमरिंदर बीजेपी ज्वॉइन करते हैं तो क्या इसका असर कांग्रेस पार्टी के दूसरे दिग्गज नेताओं पर पड़ेगा.
अगर हम बात हरियाणा (Haryana) के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) की करें, तो उनका कहना है कि कांग्रेस में ऐसी घटनाओं का असर जरूर पड़ेगा. कुछ दिनों पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बयान दिया था कि कांग्रेस अपनी गलतियों के कारण खत्म हो रही है. कभी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन कुछ लोगों की वजह से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है.
रणजीत सिंह चौटाला की माने तो जमीन से जुड़े हुए नेताओं को कांग्रेस आगे आने नहीं देती. यही वजह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस जीरो हो जाएगी. हरियाणा में भी पंजाब की तरह कांग्रेस का हाल होगा. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपने विधायकों सहित कांग्रेस को जल्द अलविदा करेंगे.