हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की तारीखों में बदलाव, अब 26 से दिसंबर से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana legislative assembly winter session) की तारीखों में बदलाव हुआ है. अब शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से शुरू होगा. पहले ये 22 दिसंबर से शुरू होना था. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के चलते नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल से बातचीत की.

haryana legislative assembly winter session
haryana legislative assembly winter session

By

Published : Dec 1, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 9:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana legislative assembly winter session) की तारीखों में बदलाव हुआ है. अब शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से शुरू होगा. पहले ये 22 दिसंबर से शुरू होना था. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के चलते नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल से बातचीत की. उसके बाद तारीखों में बदलाव हुआ है. दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश कर रही है. 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता यात्रा में व्यस्त रहेंगे. जिस वजह से नेता प्रतिपक्ष की तरफ से विधानसभा सत्र की तारीखों में बदलाव की मांग की गई थी.

वीरवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक (haryana cabinet meeting in chandigarh) हुई. बैठक में हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की तारीखों पर चर्चा हुई. जिसमें फैसला किया गया कि हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. ये शीतकालीन सत्र (haryana legislative assembly winter session) तीन दिनों का हो सकता है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कैबिनेट की मीटिंग में 30 एजेंडे रखे गए थे. जिनपर विस्तार से चर्चा हुई.

सीएम खट्टर ने बताया कि विधायकों के ड्राइवर और पीए का भत्ता 20 हजार रुपये किया गया है. इसके अलावा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पॉलिसी को मंजूर किया है. हरियाणा में और इंडस्ट्री आए. इसकी कोशिश की जाएगी. कुछ कानून वापिस किए गए हैं, जिनकी मौजूदा समय मे कोई जरूरत नहीं रह गई थी. सीएम ने बताया कि आयुष चिकित्सक की भर्ती HPSC के की जाएगी. GMGA और FMGA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का लेवल प्रधान सचिव रखा गया है.

स्कैप नीति को मंजूरी: इस नीति के तहत पुराने वाहनों को स्क्रैप करके नया वाहन खरीदने पर लोगों को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके अलावा वाहन के पंजीकरण शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि डायल 112 के तहत पुलिस के जो वाहन हैं उनमें ड्राइवर्स की कमी थी. अब 1500 नए ड्राइवर्स की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत होगी.

रेवाड़ी के मनेठी में एम्स निर्माण के लिए जमीन को फाइनल कर दिया है. पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचने वाले प्रोटेस्टर्स से उनकी रकम वसूली की जाएगी. बॉन्ड पॉलिसी के मुद्दे पर मनोहर लाल ने कहा कि MBBS छात्र डेलिगेट्स के साथ जो बैठक हुई है. उसमें बहुत से छात्र डेलिगेट्स ने हमारे प्रपोजल पर सहमति जताई है. सरकार इसी ओर कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट मर्ज करने पर अभी विचार चल रहा है.

कैबिनेट की बैठक के बड़े फैसले:हरियाणा विधानसभा (सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन) अधिनियम के प्रस्ताव को मंजूरी. नई हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पालिसी 2022-25 को दी गई मंजूरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5S विजन फार्म टू, फाइबर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू, फॉरेन के सिंद्धांत पर काम करेगी पॉलिसी. कपड़ा क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपये के निवेश और 20000 हजार रोजगार देना लक्ष्य. हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष चिकित्सकों की भर्ती को मंजूरी.

इसके अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 4 अधिनियमों के निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी. जीएमडीए और एफएमडीए में सीईओ नियुक्ति के संबंध में नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी. पुराने वाहन को स्क्रैप करके नया वाहन लेने पर नागरिक को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वाहन पंजीकरण में भी 25 प्रतिशत की छूट व्यक्ति को मिलेगी. दंगाइयों से नुकसान की भरपाई के लिए रूल नोटिफाई किए हैं, जिस दिन से नोटिफाई होंगे उस दिन से लागू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आप उम्मीदवार को लगा बड़ा झटका, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका हाइकोर्ट ने की खारिज

सीएम ने बताया कि जबरन धर्म परिवर्तन का कानून बनाया था. उसके रूल फ्रेम कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा 200 स्क्वेर मीटर से छोटे प्लॉट का डिवीजन नहीं हो सकता था. अब इसको 200 से कम करके 100 स्क्वेर मीटर कर दिया है. इसके लिए रजिस्ट्री 1980 से पहले की होनी चाहिए. रेवाड़ी एम्स के लिए जमीन को आधिकारिक तौर पर लीज पर देने की मंजूरी दी गई है. 1500 विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की ईआरवी चालकों के रूप में भर्ती करने को मंजूरी. वाहनों के वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी प्रणाली शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी.

Last Updated : Dec 1, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details