हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट की मीटिंग में राशन, कोरोना, किसानों और मजदूरों को लेकर हुए फैसले - कोरोना के बीच हरियाणा कैबिनेट की बैठक

कोरोना के खतरे और लॉकडाउन के बीच हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें लोगों के लिए राशन, कोरोना से बचाव, किसानों की फसल खरीद और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को शामिल किया गया है. कैबिनेट के फैसलों के बारे में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी.

dushyant chautala
dushyant chautala

By

Published : Mar 31, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 6:10 PM IST

चंडीगढ़ःदेश और प्रदेश में कोरोना के खतरे और लॉकडाउन के बीच मंगलावार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान लॉकडाउन के बीच लोगों को हो रही परेशानियों और कोरोना से बचाव से लेकर सरकार ने कई अहम फैसले लिए.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीटिंग में हुई फैसलों की जानकारी दी. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में कोरोना, फसल खरीद, राशन सप्लाई के मुद्दों पर चर्चा की गई.

कैबिनेट की मीटिंग में राशन, कोरोना, किसानों और मजदूरों को लेकर हुए फैसले

कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलेः-

राशन को लेकर फैसलेः-

  • ओपीएच होल्डर्स को भी प्रदेश सरकार राशन देगी.
  • गरीब परिवारों को दिया जाने वाला 1 महीने का राशन 3 अप्रैल से पहले डीपो में पहुंचाने की कोशिश जारी.
  • हरियाणा रोडवेज की बसों में मोबाइल मार्केट बनाई जाएगी, जिसके जरिये लोगों तक फल, सब्जियां और राशन पहुंचाया जाएगा.

गांवों में सैनिटाइजेशन को लेकर फैसलेः-

  • प्रदेश में काफी पंचायतों ने खुद गांव में सैनिटाइजेशन करवाया है, जो एक सराहनीय काम है.
  • हरियाणा में 1000 के करीब ऐसी पंचायतें हैं, जिनका कोई बजट नहीं है. ऐसे गांवों में इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के साथ मिलकर सैनिटाइजेशन करवा जाएगा.
  • जिन ग्राम पंचायतों के पास बजट नहीं है, उन्हें सैनिटाइजेशन के लिए 20 हजार रुपये दिए गए.

किसानों के मुद्दे पर फैसलेः-

  • प्रदेश में 15 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरू होगी.
  • गेहूं की खरीद 20 तारीख से शुरू होगी.
  • केंद्र सरकार अप्रूव करती है तो डिले होने पर केंद्र और हरियाणा सरकार दोनों किसानों को बोनस देंगे.

प्रवासी मजदूरों को लेकर फैसलेः-

  • सरकार मजदूरों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करेगी.
  • मजदूर प्रदेश की धरोहर है, उनके लिए व्यवस्था बनाना सरकार का काम है.
  • जिला प्रशासन को एक-एक करोड़ रुपये व्यवस्था बनाने के लिए दिए गए हैं.
  • इंडस्ट्री के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत हुई है, लेबर के खातों में सैलरी चली जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजदूरों की व्यवस्था करने के लिए पैसों की कमी नहीं है, मजदूर इमोशनली ट्रैवल कर रहे हैं. सभी से हाथ जोड़कर अपील है कि आप जहां हैं, वहीं रहिए.

वहीं निजामुद्दीन के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि झज्जर, पंचकूला समेत कहीं जगहों पर वहां के लोग गए हैं. यह गंभीर मुद्दा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और घर में रहें.

ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

Last Updated : Mar 31, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details