हरियाणा

haryana

आज होगी हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक, शीतकालीन सत्र के साथ कई अहम मुद्दों पर हो सकता है फैसला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 6:07 AM IST

Haryana Cabinet Meeting : आज (सोमवार, 27 नवंबर) शाम को हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में शीतकालीन सत्र समेत कई अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है.

Haryana Cabinet Meeting Chandigarh Manohar lal khattar Big Decisions  Haryana News
सोमवार को होगी हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक

चंडीगढ़ : आज (सोमवार, 27 नवंबर को) शाम 4 बजे सचिवालय में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले प्रदेश सरकार ले सकती है. कैबिनेट की इस बैठक में शीतकालीन सत्र की तारीख को लेकर भी फैसला हो सकता है. साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है.

शीतकालीन सत्र पर हो सकता है फैसला :हरियाणा कैबिनेट की बैठक में प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख पर चर्चा के बाद अहम फैसला हो सकता है. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र से जुड़े कई मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हो सकती है. सरकार इस सत्र में कई अहम बिल भी पेश कर सकती है. बताया जा रहा है कि इन बिलों को लेकर कैबिनेट की बैठक में मंथन हो सकता है.

पुलिस भर्ती परीक्षा के नियमों पर हो सकती है चर्चा :बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार पुलिस भर्ती के नियमों में जल्द ही कई बदलाव कर सकती है और कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा भी हो सकती है. पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान हरियाणा से संबंधित 20 सवाल पूछने और अन्य नियमों पर कैबिनेट की बैठक में मंथन होने की उम्मीद है.

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन पर कानून ? :इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने के खिलाफ भी कानून लाने पर चर्चा हो सकती है. दरअसल कई बार लोग सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करते हैं, इसके खिलाफ राज्य सरकार कानून लाने की तैयारी में है. साथ ही सरकार इस संबंध में कैबिनेट में चर्चा के बाद शीतकालीन सत्र में इस संबंध में विधेयक भी ला सकती है. इसको लेकर सरकार हरियाणा मृत शरीर का सम्मान विधयेक 2023 लाने पर विचार कर रही है. विधयेक लागू होने के बाद एक साल तक की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान होगा.

75 फ़ीसदी आरक्षण का कानून रद्द होने पर चर्चा : हरियाणा सरकार के प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फ़ीसदी आरक्षण देने के कानून को रद्द करने के हाई कोर्ट के फैसले के बाद बने हालातों पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है. इस मामले में कैसे आगे कानूनी लड़ाई लड़नी है, इसको लेकर मंथन होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहले ही कह चुके हैं कि वे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

नशे के खिलाफ होगी सख्ती :वहीं ये भी चर्चा है कि हरियाणा सरकार प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ भी कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. ऐसे में हरियाणा सरकार हुक्का बार को लेकर भी कोई ना कोई अहम कदम उठा सकती है. इसको लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है और आने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस संबंध में सरकार कोई कानून भी ला सकती है.

ये भी पढ़ें :प्राइवेट सेक्टर में 75 % आरक्षण कानून खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी हरियाणा सरकार

Last Updated : Nov 27, 2023, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details