हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में ऑनलाइन ट्रांसफर नीति को मिल सकती है मंजूरी, नूंह हिंसा पर भी चर्चा संभव

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज को चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान हो सकता है. इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में नूंह में हुई हिंसक घटना पर भी चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा इस बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. (Haryana Cabinet Meeting)

Haryana Cabinet Meeting
हरियाणा कैबिनेट की बैठक

By

Published : Aug 4, 2023, 10:56 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. हरियाणा सचिवालय में दोपहर 3 बजे से कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के मनसून सत्र की तारीखों का ऐलान हो सकता है. इसके अलावा इस बैठक में हरियाणा शिक्षा विभाग की ऑनलाइन ट्रांसफर नीति में किए गए बदलावों को भी मंजूरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:अगस्त के आखिरी सप्ताह में हो सकता है हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, 4 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग में तारीख पर लग सकती है मुहर

इसके साथ ही बैठक में नूंह में हुई हिंसा को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बता दें कि, नूंह हिंसा को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. हालांकि हिंसा प्रभावित क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और सेना के जवान तैनात हैं, लेकिन इस बैठक में नूंह हिंसा पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र के अलावा और कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है. कैबिनेट की बैठक में किसानों को मुआवजा देने को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा स्टेट गैरेज स्कीम में भी संशोधन को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि, पिछली कैबिनेट बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखे गये थे, लेकिन इस अगली कैबिनेट मीटिंग के लिए टाल दिया गया था. कैबिनेट बैठक में कुछ अधिकारियों के सेवा विस्तार पर फैसला संभव है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा उद्यम और रोजगार नीति 2020 में हुआ संशोधन, MSME के निर्यात को बढ़ाने के लिए माल ढुलाई पर दी जायेगी सब्सिडी

जानकारी के अनुसार, कैबिनेट बैठक में प्रदेश में कुछ अधिकारियों के सेवा विस्तार को मंजूरी प्रदान की जा सकती है. बहरहाल अब देखना यह है कि आखिर कैनिटे में किन-किन फैसलों पर मुहर लगती है. इससे पहले 4 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में 5 जातियों को एससी वर्ग में शामिल करने के साथ-साथ स्टेट पुलिस अवार्ड को मंजूरी दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details