चंडीगढ़: चुनावी साल 2024 में हरियाणा कैबिनेट की पहली और महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न हो गई. ये बैठक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में सचिवालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई. करीब 2 घंटे तक बैठक चली. बैठक के बाद कैबिनेट ब्रीफिंग करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पानी के बिल पर चर्चा हुई और लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोपवे का प्रोजेक्ट क्लियर हो गया है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में 17 एजेंडे थे, जिसमें से 15 को पास कर दिया गया है, वहीं 2 एजेंडे को अगली मीटिंग के लिए डेफर कर दिया गया है.
372 करोड़ रुपए के पानी के बिल माफ : बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ग्रामीण परिवारों के पानी के बिल बकाया थे. विभाग ने बिल भेजे तो हमें लगा कि ज्यादा है तो ऐसे में हमने राहत देने का फैसला लिया है. लंबे समय से बकाया 372 करोड़ रुपए के पानी के बिल माफ कर दिए हैं. कैबिनेट के इस बड़े फैसले का फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा.
कैबिनेट बैठक में इन बिलों पर चर्चा : कैबिनेट मीटिंग में मृतक शरीर सम्मान विधेयक पर भी चर्चा हुई है. सीएम ने कहा कि मृत शरीर का सम्मान बहुत जरूरी है. खेल और पर्यटन फैसिलिटी पर भी चर्चा हुई है. वन विभाग की ईको-टूरिज्म पॉलिसी लागू की गई है. विदेश भेजने के लिए 10 हजार से अधिक लोगों के आवेदन मांगे गए थे. 4 हजार से अधिक आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं. सीएम ने कहा कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश की जा रही है. हरियाणा ने इससे जुड़ी नई पॉलिसी भी बनाई है. वहीं राज्य में गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को 3 हजार रुपए हर महीने पेंशन दी जाएगी. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है.
अयोध्या में राजनीति नहीं बल्कि सामाजिक कार्यक्रम :अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि एक सामाजिक कार्यक्रम है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. एक साथ वहां ज्यादा लोग न जाएं, इसके लिए हर राज्य का एक दिन निश्चित किया गया है. नौ फरवरी को हरियाणा से लोग अयोध्या जाएंगे. उस दिन के लिए जरूरत के हिसाब से रेलवे से स्पेशल ट्रेनों के चलने को लेकर बात की जाएगी.
भर्ती रोको गैंग रोकने में लगा है :गेस्ट टीचर्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनको रेगुलर करने का कोई भी प्रावधान नहीं है. हम रेगुलर भर्ती कर रहे हैं. लेकिन भर्ती रोको गैंग इन्हें रोकने में लगा रहता है.