चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने मंगलवार को दूसरी बार हरियाणा मंत्रिमंडल में विस्तार (Haryana cabinet expansion) किया. इस मंत्रिमंडल में 2 नए चेहरों को शामिल किया गया. जिनमें बीजेपी के हिसार से विधायक कमल गुप्ता और बीजेपी के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली को कैबिनेट में शामिल किया गया, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इन दोनों के अभी तक विभागों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.
शपथ ग्रहण समारोह में सरकार के सभी मंत्री शामिल हुए, लेकिन एक अकेला मंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह से नदारद रहा. वह चेहरा था, प्रदेश का गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का. अनिल विज शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं हुए? इसको लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म है. जानकारों की मानें तो कैबिनेट विस्तार से पहले गृह मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री आवास भी गए थे, लेकिन वह राजभवन नहीं पहुंचे. ऐसे में खबर है कि अनिल विज सरकार के इस फैसले से नाराज (anil vij angry on Haryana cabinet expansion) हैं.
अनिल विज से वापस लिया जाएगा विभाग?
वहीं बीजेपी कोटे से कैबिनेट मंत्री बने कमल गुप्ता को अनिल विज से विभाग ले कर दिया जा सकता है. दरअसल अनिल विज के पास अभी गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अर्बन लोकल बॉडी जैसे अहम विभाग है, क्योंकि कमल गुप्ता बीजेपी कोटे से कैबिनेट मंत्री बने हैं तो इसलिए उनको जो विभाग दिया जाएगा वह बीजेपी को अपने कोटे से देना होगा. जबकि देवेंद्र बबली को जेजेपी अपने कोटे से विभाग देगी.
जानकारों की मानें तो जेजेपी अपने कोटे से पंचायत विभाग देवेंद्र बबली को दे सकती है और इसके साथ ही हो सकता है उन्हें खाद्य आपूर्ति विभाग भी दिया जाए, लेकिन सबसे बड़ा पेच कमल गुप्ता को लेकर फंसता हुआ नजर आ रहा है. उनको जो विभाग दिए जाने की चर्चा है कि कमल गुप्ता को अर्बन लोकल बॉडी दिया जाएगा. ये विभाग भी अनिल विज के पास है.