चंडीगढ़: बरोदा उप चुनाव होने को हैं और उससे पहले हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा को लेकर संशय बना हुआ है. अब चर्चा ये भी जोर पकड़ने लगी है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के आसपास ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. सरकार सितंबर महीने के अंत तक मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. फिलहाल हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के अंतर्गत अभी तक विधायकों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 12 है, जबकि दो मंत्री पद अभी और भरे जा सकते हैं.
ये भी तय माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में एक सीट जननायक जनता पार्टी के खाते में जबकि एक सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जा सकती है. हालांकि सरकार को निर्दलीय विधायकों का साथ भी प्राप्त है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले निर्दलीय विधायकों को साथ लेकर चलना भी बड़ा जरूरी रहेगा. हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व जब भी चाहेगा, तुरंत फैसला हो जाएगा. क्योंकि फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.
गृह मंत्री से मिले थे दुष्यंत चौटाला
वहीं कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी. इस मुलाकात में ये माना जा रहा था कि प्रदेश के अन्य मुद्दों के साथ-साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई है. क्योंकि 1 मंत्री जननायक जनता पार्टी से बनना तय है, जबकि उससे कुछ दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की. बैठकों के इस दौर में चर्चा ये भी सामने रही कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है.
बीजेपी की ओर से इन नामों पर लग सकती है मुहर?
हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार में भारतीय जनता पार्टी के कई विधायकों के नाम मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर नाम आगे माने जा रहे हैं. जिनमें विधायक दीपक मंगला, डॉक्टर कमल गुप्ता के नाम पिछले मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान चर्चा में रहे थे. अग्रवाल समाज से मंत्रिमंडल में किसी को जगह नहीं दी गई है. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष जरूर अग्रवाल समाज से है. वहीं सुभाष सुधा के नाम को लेकर भी चर्चा हो सकती है.