हरियाणा नगर पालिका संशोधन विधेयक 2021 सदन में पास
हरियाणा इंडस्ट्री प्रमोशन 2021 सदन में पास
हरियाणा योग आयोग विधेयक 2021 सदन में पास
सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित
20:23 March 15
सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित
हरियाणा नगर पालिका संशोधन विधेयक 2021 सदन में पास
हरियाणा इंडस्ट्री प्रमोशन 2021 सदन में पास
हरियाणा योग आयोग विधेयक 2021 सदन में पास
सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित
20:20 March 15
हरियाणा लोक व्यवस्था विघ्न के दौरान संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 सदन में पेश
20:17 March 15
सदन में लोक लेखा समिति की 81वीं रिपोर्ट पेश की गई
सदन में लोक लेखा समिति की 81वीं रिपोर्ट पेश की गई
विधायक हरविंदर कल्याण पेश कर रहे हैं रिपोर्ट
हरविंदर कल्याण ने कहा- 1977 की 22वीं रिपोर्ट भी इसमें शामिल है
'विभाग के जवाब समय पर नहीं आते, आधे अधूरे भी कुछ जवाब आते हैं, कई तर्कसंगत भी नहीं होते'
कहा- पीएसी घपलों का एक डंपिंग ग्राउंड बनकर रह गया है, कोई इसको चाय पकोड़ा तो कोई टीए डीए की रिपोर्ट भी कहता है
पंजाब विधानसभा से हरियाणा स्पीकर ने अपना हिस्सा लेने के लिए सरकार ने जो पहल शुरू की है, वह अच्छा कदम है- कल्याण
इससे पीएसी को विधानसभा में बैठकर ही कार्य निपटाने में मदद मिलेगी- हरविंदर कल्याण
'सदन में पीएसी की जो रिपोर्ट रखी जाती है, उस पर चर्चा होनी चाहिए और सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलना चाहिए'
20:06 March 15
सरकार ने लोगों को दिवालिया कर दिया- बीबी बत्रा
19:24 March 15
तीनों काले कानून किसानों पर थोपे गए हैं- सोमवीर सांगवान
19:13 March 15
बीजेपी के यमुनानगर विधायक घनश्याम अरोड़ा ने बजट की सराहना की
18:57 March 15
किसान आंदोलन को खत्म करवाओ, बहुत खतरनाक है आंदोलन- राम कुमार गौतम
18:48 March 15
कांग्रेस विधायक राव दान सिंह कर रहे हैं बजट पर चर्चा
17:34 March 15
बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने सदन में गिनाई सरकार की कई योजनाएं
17:13 March 15
बजट में शब्दों का मायाजाल बिछाया गया है- किरण चौधरी
17:04 March 15
हरियाणा विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू हुई
16:57 March 15
अगर कोई संगठन किसी राजनीतिक व्यक्ति का बायकॉट करने की बात कहेगा तो ये सदन उसकी निंदा करेगा- स्पीकर
16:39 March 15
कांग्रेस पार्टी का कोई सदस्य किसानों को नहीं उकसा रहा- हुड्डा
16:32 March 15
विधायक असीम गोयल ने अपने घर के बाहर हुए प्रदर्शन का मसला उठाया
16:29 March 15
सीएम के घेराव का मुद्दा सदन में उठा
16:26 March 15
भिवानी जिला अस्पताल को अपग्रेड करके पंडित नेकी राम मेडिकल बनाया जाएगा- सीएम
16:03 March 15
प्रदेश में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी है- अनिल विज
15:58 March 15
गोहाना विधायक ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया
15:52 March 15
विधायक चिरंजीव राव ने प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
विधायक चिरंजीव राव ने प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
चिरंजीव राव बोले, 'प्रदेश में 50 प्रतिशत युवा ग्रेजुएट हैं, जो बेरोजगार हैं'
अनूप धानक बोले- एक परिवार एक रोजगार की हमारी सरकार की योजना है
'एक परिवार एक रोजगार' योजना के तहत पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड
'प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए'
'हरियाणा राज्य का निवासी प्रार्थी होना चाहिए'
'प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार के रोजगार में नहीं होना चाहिए'
14:19 March 15
विधायकों के सवालों के जवाब दे रहे हैं मंत्री
14:08 March 15
बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही शुरू हुई
14:04 March 15
कांग्रेस विधाक दल की अनौपचारिक बैठक
13:25 March 15
विधानसभा की कार्यवाही से पहले अपने विधायकों के साथ सीएम की बैठक
13:10 March 15
विधानसभा के बजट सत्र का आज 6वां दिन