हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana budget session: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, धर्मांतरण विरोधी बिल सदन में पास - undefined

HARYANA BUDGET SESSION
HARYANA BUDGET SESSION

By

Published : Mar 22, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 4:16 PM IST

16:13 March 22

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  • धर्मांतरण विरोधी बिल सदन में पास
  • अब जबरन धर्म परिवर्तन नहीं होगा
  • विधानसभा में पास हुआ धर्मांतरण विरोधी बिल

12:44 March 22

सदन में अनिश्चितकालीन प्रस्ताव पास

  • सीमा त्रिखा ने सदन में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों का उठाया मुद्दा
  • थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को मिले प्राथमिकता- सीमा त्रिखा
  • सदन में अनिश्चितकालीन प्रस्ताव पास
  • डिप्टी सीएम ने पढ़ा स्थगन प्रस्ताव
  • बजट पर कमेटियों की रिपोर्ट पेश
  • हरविंदर कल्याण ने पेश की एक रिपोर्ट
  • दीपक मंगला ने पेश की नौवीं रिपोर्ट
  • अलग-अलग कमेटियों की रिपोर्ट
  • मोहम्मद इलियास पेश कर रहे हैं अपनी रिपोर्ट

12:27 March 22

भ्रष्टाचार पर कार्यवाही को लेकर नीरज शर्मा ने सदन का धन्यवाद किया

  • जब सबूत है तो कार्रवाई क्यों नहीं करते ?- शमशेर सिंह गोगी
  • बिना रेलवे की परमिशन के ग्रीन बेल्ट बना दी- नीरज शर्मा
  • मुख्यमंत्री की घोषणाओं के साथ खिलवाड़ क्यों ?- नीरज शर्मा
  • भ्रष्टाचार पर कार्यवाही को लेकर नीरज शर्मा ने सदन का धन्यवाद किया
  • घोटालों का खेल पूर्व की सरकारों ने किया- मूलचंद शर्मा
  • घोटालों में पूर्व सरकार के अधिकारी और पटवारी लगे हुए हैं- मूलचंद शर्मा

11:32 March 22

सदन में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की उठी मांग

  • हमारी सरकार में भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाता- जेपी दलाल
  • हम विजिलेंस से करवाएंगे जांच, जहां अनियमितता वहां कार्रवाई होगी- जेपी दलाल
  • अपराधियों को बचाने का काम पूर्ववर्ती सरकार करती थी, हमारी नहीं करेगी- जेपी दलाल

11:25 March 22

सदन में प्रश्नकाल समाप्त, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी

  • सदन में विपक्ष ने किया हंगामा
  • सभी भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • सभी घोटालों का हमने पर्दाफाश किया- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

11:21 March 22

नीरज शर्मा ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा

  • बिशन लाल सैनी ने उठाया मुआवजे का मुद्दा
  • नीरज शर्मा ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
  • निगम में 100 करोड का भ्रष्टाचार- नीरज शर्मा
  • 100 करोड़ के टेंडर में अनियमितताएं- नीरज शर्मा
  • 5.52 लाख का एस्टीमेट, घोषणा एक करोड़ की- नीरज
  • बिना काम ठेकेदार ने हड़पे करोड़ों रुपए- नीरज शर्मा
  • नीरज शर्मा के आरोप पर कमल गुप्ता का जवाब
  • दोषियों पर कार्रवाई की गई- कमल गुप्ता
  • एक केस में चार्जशीट दाखिल हुई- कमल गुप्ता
  • हमने पटवारी पर कार्रवाई की- कमल गुप्ता
  • कई केसों की जांच की जा रही है- कमल गुप्ता
  • कोई भी दोषी बचेगा नहीं- कमल गुप्ता
  • बादली विधायक ने सदन में बेटियों के कॉलेज का उठाया मुद्दा
  • मेवात के अंदर हमारी सरकारी ने नई यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है- दुष्यंत चौटाला
  • प्रदेश में नई शिक्षा नीति के तहत काम जारी है- दुष्यंत चौटाला

10:53 March 22

सदन में अंतिम दिन धर्म परिवर्तन विधेयक पर विपक्ष कर सकता है हंगामा

  • चिरंजीव रावने उठाया पानी का मुद्दा
  • नहरों में नहीं आ रहा पानी- चिरंजीव
  • रेवाड़ी शहर में सिर्फ दो टैंक- चिरंजीव
  • पानी की सप्लाई रेगुलर है- बनवारी लाल
  • अतिरिक्त टैंक बनाने के प्रयास जारी है- बनवारी लाल
  • मोहम्मद इलियास ने उठाया स्टेडियम का मुद्दा
  • पुनहाना में स्टेडियम कब बनेगा- मोहम्मद इलियास
  • पिनगवां में स्टेडियम बना है- खेल मंत्री संदीप सिंह
  • जमीन उपलब्ध होने पर हुआ स्टेडियम का निर्माण- संदीप सिंह
  • स्टेडियम के लिए जिओ मैपिंग की जा रही है- संदीप सिंह
  • मजदूरों का पंजीकरण रोका गया- शीशपाल
  • पंजीकरण रुकने से मजदूरों को परेशानी- शीशपाल
  • मजदूरों का पंजीकरण दूसरी संस्था करें- शीशपाल
  • शीशपाल को अनूप धानक का जवाब
  • कोरोना काल में मजदूरों को मदद की- अनूप धानक
  • गंगाराम ने उठाया शिक्षा का मुद्दा
  • छात्राओं को स्कूल जाने में दिक्कत- गंगाराम
  • पढ़ाई के लिए दूर जाना परेशानी- गंगाराम
  • आफताब अहमद ने उठाया ओवरलोडिंग का मुद्दा
  • पुलिस से परेशान ट्रैक्टर चालक- आफताब
  • पुलिस की व्यवस्था सुधरे- आफताब
  • चालान की नीति बदलें- आफताब
  • पुलिस को खुली छूट देना गलत- आफताब
  • चालान के चक्कर में हो रहे हैं हादसे- आफताब
  • पुलिस रोके तो चालक रुके- मुख्यमंत्री
  • अमित सिहाग ने उठाया गिरदावरी का मुद्दा
  • गिरदावरी का मापदंड ठीक नहीं- अमित सिहाग
  • जिम्मेदारों की निगरानी में हो- गिरदावरी
  • अमित सिहाग को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब
  • किसान की सुविधा के प्रयास जारी- दुष्यंत

10:46 March 22

HARYANA BUDGET SESSION 2022

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज अंतिम दिन है. ऐसे में आज कॉल अटेंशन की बजाए जीरो ऑवर रखा जाएगा. वहीं अंतिम दिन होने के कारण विपक्ष सरकार को पानी, फरीदाबाद नगर निगम में हुए घोटालों और उसकी जांच रिपोर्ट पर घेरेगा. तारांकित प्रश्नों में निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू सरकार से डीएपी खाद की कमी और सरकार द्वारा कमी को दूर करने के लिए किए गए उपायों पर सरकार से सवाल पूछेंगे.

Last Updated : Mar 22, 2022, 4:16 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details