सदन की कार्यवाही सोमवार 2 बजे तक के लिए स्थगित
Haryana Budget Session: धर्म परिवर्तन रोकथाम कानून पर हुआ हंगामा, सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित - undefined
20:07 March 04
सदन की कार्यवाही सोमवार 2 बजे तक के लिए स्थगित
14:14 March 04
धर्मांतरण विधेयक पर सदन में चर्चा विपक्ष ने उठाए सवाल
- धर्मांतरण बिल पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- बिल में किसी धर्म का जिक्र नहीं - मुख्यमंत्री
- गलत तरह से धर्मांतरण को रोकने के लिए बिल- मुख्यमंत्री
- कोई भी अपनी मर्जी से धर्मांतरण का सकता है - मुख्यमंत्री
- विपक्ष का विरोध गलत - मुख्यमंत्री
14:14 March 04
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान पूरे सेशन के लिए निलंबित
- सदन में हंगामा करने के चलते कांग्रेस विधायक पूरे सेशन के लिए किए गए सस्पेंड
- स्पीकर ने हंगामा करने के बाद की कार्रवाई
- सदन के अंदर कांग्रेस विधायकों का भारी हंगामा
- कांग्रेस विधायकों ने बिल की कॉपी फाड़ी - स्पीकर
- कांग्रेस विधायकों का आचरण सदन की मर्यादा के खिलाफ - स्पीकर
14:11 March 04
सदन में शून्य काल जारी
- सदन में शून्य काल जारी
- कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने उठाए कई मुद्दे उठाए
- भिवानी-महेंद्रगढ़ में ओलावृष्टि से पूरी तरह फसल बर्बाद हुई है
- मूली , गेहूं और सरसों की फसल पर बुरी तरह प्रभावित हुई है
- सरकार मूली की फसल का कोई मुआवजा नहीं देती है
- मूली की फसल को भी कंपनसेशन के अंदर डालना चाहिए
- किरण ने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों से प्रीमियम की वसूली हो रही है लेकिन उनको राहत नहीं मिलती इसमें बड़ा घोटाला है
- किरण चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंदर पानी की किल्लत के मुद्दे को उठाया
- अपने क्षेत्र की कई सड़कों की बात भी किरण चौधरी ने सदन में रखी
- आंगनवाड़ी वर्कर की हड़ताल चल रही है सरकार कोई राहत नहीं दे रही-- किरण चौधरी
- किरण ने कहा हड़ताल के दौरान जो रोडवेज में कर्मचारियों ने काम किया था उनको पुन नियुक्ति मिलनी चाहिए
- बाढड़ा में 8 करोड रुपए से ज्यादा का एक मामला सामने आया है उसकी एसआईटी जांच होनी चाहिए-- किरण चौधरी
14:05 March 04
जमीनी-हद को लेकर न हो विवाद, पूरे प्रदेश की सीमा पर लगाए जाएंगे पिलर – डिप्टी सीएम
हरियाणा की दूसरे राज्यों के साथ लगती सीमा पर पूरे प्रदेश में पिलर लगाए जाएंगे ताकि बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों के बीच विवाद उत्पन्न न हों. पानीपत जिला से इसकी शुरूआत कर दी गई है. यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां हरियाणा विधानसभा के सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी.
डिप्टी सीएम ने बताया कि हरियाणा प्रदेश की पंजाब, दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान के साथ सीमा लगती है. जहां पर कई बार लोगों के बीच अपनी जमीनी-हद को लेकर परस्पर विवाद होते रहते हैं. इनके समाधान के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश की सीमा पर पिल्लर लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने सदन को अवगत करवाया कि हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पिल्लर लगने की प्रक्रिया पानीपत में शुरू कर दी गई है. इसमें एक साल में पांच रेफरेंस पिलर, 91 सब रेफरेंस पिलर तथा 2423 बाउंड्री पिलर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
दुष्यंत चौटाला ने दोनों प्रदेशों के बीच सीमा-विवाद के मामले पर बताया कि हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश सीमा विवाद के समाधान के लिए एक अधिनियम नामत: ‘हरियाणा और उत्तर प्रदेश (सीमा-परिवर्तन) अधिनियम ,1979’ को भारत सरकार द्वारा ‘अधिनियम संख्या 31 ऑफ 1979’ द्वारा अधिसूचित किया गया था. इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार भारत सरकार द्वारा ‘दीक्षित अवॉर्ड’ पारित किया गया था और दोनो राज्यों में सीमाओं के मध्य भारतीय सर्वेक्षण विभाग की सहायता से बाउन्ड्री पिल्लर स्थापित किए गए थे। यमुना नदी के बहाव के कारण तथा समय के साथ बाउन्ड्री-पिल्लर नदी में बह गए हैं.
उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस मामले में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मध्य लखनऊ में 14 दिसंबर 2019 को तथा दोनों राज्यों के अधिकारियों के मध्य 9 जनवरी 2020 को चण्डीगढ़ में एक बैठक हुई थी. यह मामला सर्वे ऑफ इण्डिया के साथ भू-सीमांकन के लिए टेकअप किया जा रहा है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां तक समालखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राणा माजरा से गांव सीमबलगढ़ तक यमुना नदी के साथ-साथ 42 किलोमीटर स्थित गांवों की भूमि का संबंध है, वह राजस्व अभिलेखों में ‘शामलात देह’ है, इसलिए कानून के अनुसार ग्रामीणों के पास कब्जा व गिरदावरी होने के उपरान्त भी स्वामित्व की प्रविष्टियां राजस्व अभिलेखों में उनके नाम करना संभव नहीं है. जब प्रश्नकर्ता सदन के सदस्य ने वर्ष 2012 में उक्त जमीन के संबंध में कथित गड़बड़ी होने की बात कही तो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर सदन के सदस्य मांग करेंगे तो इस बारे में जांच करवाई जा सकती है.
14:03 March 04
लाल डोरा मुक्त गांव’ प्रोजेक्ट में सहयोग करें सभी विधायक – डिप्टी सीएम
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के लिए शुरू की गई स्वामित्व-योजना पूरे देश के लिए एक मिसाल बनी है और केंद्र सरकार ने भी इसी तर्ज पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना शुरू की है. उन्होंने सभी विधायकों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करें तथा इसके क्रियान्वयन में सरकार का सहयोग करें. डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में गांव को लाल डोरा मुक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हुए लोगों को उनके घरों का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 3,93,451 संपत्ति कार्ड दिए गए हैं. उन्होंने योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-2021 में नियमित रूप से विभागीय अधिकारियों की ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठकें आयोजित की गई. जिला स्तर पर उपायुक्त इस योजना के प्रभारी के रूप में कार्य करते हैं तथा उनके साथ जिले में इस प्रक्रिया में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, ग्राम सचिव और राजस्व पटवारी शामिल हैं.
उपमुख्यमंत्री ने संपत्ति कार्ड, आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में सदन को अवगत कराते हुए बताया कि संपत्ति कार्ड या आईडी बनाने से पहले हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 26 के तहत ग्राम पंचायत, ग्राम सभा में आपत्तियां आमंत्रित करती है. ग्राम पंचायत द्वारा आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाता है. इसके बाद ग्राम पंचायत आपत्ति दर्ज कराने वाले व्यक्ति को सुनवाई का अवसर देकर प्राप्त आपत्तियों, यदि कोई है तो उसका निवारण करती है.
14:00 March 04
कांग्रेसी विधायक रघुवीर कादयान ने फाड़ी धर्म परिवर्तन बिल की प्रति
बजट सत्र की तीसरी मुख्यमंत्री की ओर से धर्म परिवर्तन पर पेश किया गया. जिसको लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ हंगामे के बीच कांग्रेसी विधायक और पूर्व स्पीकर रघुवीर काव्या ने बिल की प्रति भी फाड़ दी जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया. स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता नहीं विधायक रघुवीर का ध्यान से सदन से माफी मांगने का निर्देश दिया लेकिन हंगामा लगातार बढ़ता गया और कांग्रेसी विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया.
रवि कादयान ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार आरएसके झंडे पर काम कर रही है जिसका मकसद है कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटना. धर्म परिवर्तन बिल भी उसी साजिश का हिस्सा है. आखिर सरकार धर्म परिवर्तन बिल क्यों लाना चाहती है जबकि हरियाणा में एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है. अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाता है तो उसके लिए कानून में पहले से ही सजा का प्रावधान है तो इसके लिए अलग से बिल लाने की क्या जरूरत है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बिल पर पहले चर्चा नहीं की गई से सीधा इसे पेश कर दिया क्या जो यह दर्शाता है कि सरकार बिना चर्चा के ही बिल को पास करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बिल कि जिस प्रति को मारा है वह कोई कानूनी प्रति नहीं थी वह एक साधारण प्रति थी इसलिए उस प्रति को फाड़ कर उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया.
12:48 March 04
धर्म परिवर्तन पर गृहमंत्री अनिल विज का वक्तव्य
- देश का बंटवारा हिंदू और मुस्लिम धर्म के आधार पर हुआ और कांग्रेस इसके लिए जिम्मेवार है- अनिल विज
- बीजेपी विधायक अभय सिंह यादव ने कहा कि बिल में किसी धर्म का नाम नहीं है. ना ही किसी धर्म के खिलाफ यह बिल है.
- संविधान में कहा गया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश होगा. लेकिन यह भी कहा गया है कि हर आदमी अपने धर्म को अपनाने की आजादी होगी.
- कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने कहा कि हरियाणा में धर्म परिवर्तन का एक भी मामला नहीं आया.
12:46 March 04
धर्म परिवर्तन पर गृहमंत्री अनिल विज का वक्तव्य
- विज ने सिख दंगों बसे शुरुआत की.
- उसके बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई.
- अनिल विज ने कहा कि विधेयक में किसी भी धर्म का जिक्र नहीं है.
- बिल का विरोध कांग्रेस की सांप्रदायिकता कर रही है.
- देश में हर आदमी को अपने धर्म को मानने का अधिकार है लेकिन किसी को लालच, डराकर देकर धर्म बदलने का अधिकार नहीं है.
- कांग्रेस को अपने ध्यान से सांप्रदायिकता निकाल देनी चाहिए.
- कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार को कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्कूल बनवाने चाहिए ना कि धर्म की राजनीति करनी चाहिए.
- कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि जब देश का कोई धर्म नहीं है. तो यह कानून कैसे बना सकते हैं.
- जब देश का कोई धर्म नहीं है तो संवैधानिक संस्था में बैठकर धर्म की बात कैसे हो सकती है.
- शमशेर ने कहा कि यदि गैर जिम्मेदाराना बात की तो जनता आपको घर बैठा देगी.
12:45 March 04
धर्म परिवर्तन रोकथाम कानून विधानसभा में प्रस्तुत
- कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने बिल पर जताई आपत्ति
- बिल को देशहित के खिलाफ बताया.
- यह बिल राम और रहीम के बीच में एक दीवार खड़ी करने की कोशिश की जा रही है.
- देश एक बार फिर राजनीतिक फायदे के लिए विभाजन की दिशा में बढ़ रहा है.
- विधायक में कहीं भी इसकी जरूरत नहीं बताई गई है.
- सरकार को इसे सिलेक्ट कमेटी के सामने भेजना चाहिए.
11:59 March 04
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा
- विधायक लीलाराम गुर्जर ने उठाया सड़क का मुद्दा
- कुरुक्षेत्र रोड से अंबाला रोड को जोड़ने की सदन में उठी मांग
- गीता भुक्कल ने सदन में उठाया मेडिकल कॉलेज का मुद्दा
- क्या हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का काम हो रहा है - गीता भुक्कल
- मेडिकल कॉलेज की केवल घोषणा हुई कॉलेज कहां खोले गए - गीता भुक्कल
- मेरे क्षेत्र झज्जर के साथ भेदभाव ना करें - गीता भुक्कल
10:35 March 04
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी
- हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी
- 100 एकड़ में सुजुकी मोटरसाइकिल कंपनी ने अपना प्लांट लगाने के लिए सरकार को किया आवेदन
- इस प्रपोजल को तकनीकी कमेटी दे रही है अंतिम रूप
- पिछले दो साल से आईएमटी खरखौदा को विकसित करने पर सरकार का जोर
- 237 करोड़ रूपए सीवरेज, लाईट एवं सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू
- आईएमटी सेक्टर से जोड़ने वाली एक रोड का 37 प्रतिशत कार्य पूरा
- वर्ष 2023 में आईएमटी खरखौदा हो जाएगा विकसित
- हरियाणा विधानसभा सत्र का तीसरा दिन आज
- प्रश्नकाल में बोली गीता भुक्कल
- गीता भुक्कल ने डॉक्टर की भर्ती से जुड़ा मुद्दा उठाया
- प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही
- धर्मांतरण पर रोक लगाने वाला विधायक आज सदर में होगा पेश