हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 10 बजे के लिए स्थगित - हरियाणा बजट सत्र 2022

HARYANA BUDGET SESSION 2022 LIVE UPDATE
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

By

Published : Mar 3, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 3:51 PM IST

15:49 March 03

बजट सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक स्थगित

हरियाणा बजट सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

15:28 March 03

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा

  • हमारी सरकार निरंतर अच्छे प्रयास कर रही है- महिपाल ढांडा
  • हमारी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम किया- महिपाल ढांडा
  • हमारी सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता दी- महिपाल ढांडा
  • म्हारे खिलाड़ियों और म्हारी सरकार ने हरियाणा की छवि बेहतर की- महिपाल ढांडा
  • हमारी सरकार ने 600 से ज्यादा खेल नर्सरी को खोला- महिपाल ढांडा
  • हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए- महिपाल ढांडा
  • मनोहर सरकार ने छोटी-छोटी चीजों पर दिया ध्यान- महिपाल ढांडा
  • हमारी सरकार ने स्कूलों का जीर्णोद्धार किया- महिपाल ढांडा

15:15 March 03

सीएम खट्टर ने दिया विधायक बलराज कुंडू को जवाब

विधायक बलराज कुंडू के सवालों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जवाब देते हुए कहा कि ओलावृष्टी से प्रभावित फसलों की गिरदावरी करवाई जा रही है. जिसके बाद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

15:12 March 03

महम से विधायक बलराज कुंडू ने उठाये सवाल

इस बार हुई ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. महम से विधायक बलराज कुंडू ने किसानों के मुआवजे की मांग को सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित किसानों तक नहीं पहुंच पाई है मुआवजा राशि.

  • महम में अभी तक सिर्फ 15 गांवों में कुछ ही किसानों को मिला है खराबे का मुआवजा, जबकि मेरे हल्के के सभी 42 गांवों में फसलें बुरी तरह हुई हैं बर्बाद - बलराज कुंडू
  • खेतों में जाकर गिरदावरी / रिपोर्ट बनाने की बजाय किसी एक बैठक में जाकर खानापूर्ति करते हैं विभागीय कर्मचारी -कुंडू
  • गलत रिपोर्ट बनाकर किसानों का नुकसान कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी हो कड़ी कार्रवाई
  • किसानों को मुआवजा न मिलने बारे सप्लीमेंट्री पूछने की इजाजत न देने पर बलराज कुंडू के तीखे तेवर
  • सदन में बलराज कुंडू के साथ आई किरण चौधरी, बताया महत्वपूर्ण इश्यू
  • कुंडू ने की निष्पक्ष स्पेशल गिरदावरी और मुआवजे की मांग

15:11 March 03

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी

  • सदन में 70 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए- स्पीकर
  • 24 प्रस्ताव विचाराधीन हैं- स्पीकर
  • 6 प्रस्ताव सरकार के पास टिप्पणी के लिए हैं- स्पीकर
  • सदन को पांच एडजस्टमेंट मॉशन मिले- स्पीकर
  • सदन में दो प्राइवेट मेंबर बिल आए हैं- स्पीकर
  • दोनों प्राइवेट मेंबर बिल और स्वीकृत हुए- स्पीकर

10:57 March 03

Haryana Budget Session Live

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही स्थगित हो गई है. विधानसभा का बजट सत्र 2 से 22 मार्च तक चलेगा. 8 मार्च को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. प्रदेश की गठबंधन सरकार का अपना तीसरा बजट पेश करेगी.

Last Updated : Mar 3, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details