चंडीगढ़: वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पांचवां बजट पेश किया. एक तरफ बीजेपी के नेताओं ने बजट को जनकल्याणकारी बताया तो विपक्ष ने इसे कर्जदार बताया.
बीजेपी नेताओं का दावा है कि बजट में सभी विभागों को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया गया. वहीं कई विभागों का बजट कई प्रतिशत बढ़ाया गया. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बजट को जमकर सराहा. वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी बजट को जनकल्याणकारी बताया.
दूसरी तरफ से विपक्ष ने बजट पर सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष ने बजट को आंकड़ों का खेल बताया साथ ही कमियां भी गिनवाई. विपक्ष ने कहा कि बजट पर चर्चा के दौरान आगामी विधानसभा सत्र में एक-एक चीज का जवाब देंगे.
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बजट की जमकर सहाना की. धनखड़ ने कहा कि 1लाख 32 हजार करोड़ का बजट पेश हुआ है. ओपी धनखड़ ने कहा कि उनके कृषि विभाग में भी बजट बढ़ा है. साथ ही पंचायती राज में भी बजट बढ़ा है.
वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी बजट को जनकल्याणकारी बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में सभी विभागों को कुछ न कुछ बढ़ा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके विभागों का भी बजट बढ़ा है.
हरियाणा बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया वहीं इनेलो विधायक परमिंदर ढुल ने कहा कि सरकार की प्राप्ति कम हुई है. ढुल ने कहा कि हम जनकल्याणकारी बजट की उम्मीद कर रहे थे, मगर ये बजट कर्ज बढ़ाने वाला है. 22.9 की दर से कर्ज बढ़ा है. जो चिंता का विषय है.उन्होंने कहा कि किसानों को एसोर्ड इनकम चाहिए. किसान आमदनी आयोग की घोषणा करनी चाहिए थी, मगर नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इस बजट से काफी निराशा हुई है. ढुल ने कहा बजट पर चर्चा के दौरान एक-एक चीज सामने रखी जाएगी.
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से बजट में 17 हजार करोड़ की वृद्धि की है, मगर 18 हजार करोड़ कर्ज भी बढ़ा है. आने वाले समय मे विपक्ष विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कर्जा बढ़ने पर सरकार को घेरता नजर आ सकता है.