चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा का बजट शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पेश किया गया. जहांं एक तरफ विपक्ष इस बजट में किये गए रोजगार के वादे को जुमला बता रहा है और इसकी आलोचना कर रहा है तो वहीं हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बजट को उम्मीद से कहीं बेहतर और जनकल्याणकारी बताते हुए कहा है कि विपक्ष बजट की आलोचना कर केवल अपना विरोध करने का धर्म निभा रहा है.
ये भी पढ़ें:बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा
ओपी धनखड़ ने कहा कि ये एक आम अवधारणा है कि जब आप विपक्ष में होते हैं तो बजट चाहे जितना भी अच्छा हो आपको उसे अतिसामान्य बताना है या केवल कमियां ही गिनवानी है, जबकि कोरोना महामारी को झेलने के बावजूद भी प्रदेश के बजट को घटाया नहीं बल्कि बढ़ाया गया है जो बड़ी बात है.
धनखड़ ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा का बजट बढ़ाकर 1 लाख 55 हजार 600 करोड़ कर दिया गया है और पिछले बजट की तुलना में ये बजट राशी 13% से ज्यादा है. ओपी धनखड़ ने खट्टर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है, विशेष कर ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखते हुए सभी गांव में पक्की सड़कें और एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली सभी सड़कों को पक्का करने की योजना का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है.