चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र 2023 के दूसरे दिन चाचा और भतीजे के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई. सदन में उस वक्त हंगामा हो गया, जब इनेलो विधायक अभय चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अभय चौटाला को सदन से दो दिनों के लिए बाहर कर दिया गया है. सदन में अभय चौटाला ने कहा कि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात चल रही है. इसको लेकर स्थानीय नेताओं ने बहुत से पोस्टर छपवाए. उसकी पोल लोकसभा में खुल गई.
अभय चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर भूमाफिया खड़ा हो गया. लोगों से सस्ते दामों पर जमीन खरीदी गई. सत्ता में बैठे लोगों ने अपने नाम पर अपनी कंपनी के नाम पर सस्ते दामों पर जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करवाई. अभय चौटाला ने कहा कि करोड़ों रुपये एकड़ की जमीन को 32 किलोमीटर की दूरी पर खड़ा कर दिया गया और एक नया रास्ता निकाल दिया गया. अभय ने कहा कि 12 से 14 गांवों के लोगों के सामने अब समस्या खड़ी हो गई. अभय ने चौटाला ने कहा कि दो वर्षों तक पंचयात के चुनाव नहीं करवाए गए और दो वर्षों तक विकास के पैसे को खर्च करने की जगह डकारने का काम किया गया.
उन्होंने कहा कि जींद में महिला व पुरुष सरपंच भी शामिल थे जो विरोध कर रहे थे. वहीं अभय चौटाला की बात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जमीन सस्ते में ली. 7200 एकड़ जमीन सरकार ने ली. एयरपोर्ट की सिक्योरिटी के लिए वॉल बनानी थी. इसपर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गलत तथ्य पेश किए गए हैं. इन आरोपों को सदन से निकाला जाए. दुष्यंत ने कहा दीवार के आसपास की जमीन वन विभाग की है. एयरपोर्ट के रनवे के साथ जो सड़क बनी है वो फॉरेस्ट की है. इस पर स्पीकर ने कहा गलत जानकारी ना दी जाए, एफिडेविट दे.