चंडीगढ़:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बजट 2022 पेश कर रहे (Haryana Budget 2022) हैं. इस दौरान उन्होंने इस साल शिक्षा क्षेत्र पर सरकार द्वारा किए जा रहे खर्च का ब्यौरा जारी किया. सीएम ने बजट सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में बताया कि इस साल प्रदेश में एजुकेशन सेक्टर के लिए 20250.57 करोड़ का बजट जारी किया गया है. पिछली बार के बजट से इस बार का बजट 17.6 फीसदी बढ़ा है.
बजट अभिभाषण के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा. नया स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का ऐलान, जिसके तहत छात्रों की साल में दो बार स्वास्थ्य जांच होगी. इसके अलावा संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या 138 से बढ़ाकर 500 किया जाएगा. इनमें कंप्यूटर लैब की भी सुविधा होगी. शैक्षणिक संस्थाओं में सुरक्षित वाहनों की कमी के कारण लड़कियों के डॉप आउट ना हो इसके लिए सरकार एक प्रस्ताव रखा है.
सीएम ने कहा कि इस योजना का नाम 'साथी एवं सुरक्षित सुलभ एवं हरियाणा पहल' के नाम से योजना शुरू की जाएगी. ये सुविधा अप्रैल से शुरू होगी. यह सुविधा खासकर उन लड़कियों के लिए होगी जो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, सरकारी नर्सिंग स्कूल, सरकारी चिकित्सा संस्थानों, सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शुरू की जाएगी.