चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कौशल विकास और रोजगार क्षेत्र के लिए 1671 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया (Haryana Budget 2022) है. जो मौजूदा वित्त विर्ष से 23 फीसदी अधिक होगा. मनोहर लाल ने अपने बजट भाषण में बताया कि प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के मौकों और सरकार में अस्थायी कार्य आवश्यकताओं से जोड़ने के लिए सक्षम युवा प्लेसमेंट सेल और हरियाणा रोजगार पोर्टल एक प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किए गए हैं. 14,574 कर्मियों और 27 जॉब एग्रीगेटर्स को रोजगार पोर्टल से जोड़ा गया है. इस साल प्रदेश में 200 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि विदेश में नौकरी के मौके देख रहे युवाओं के लिए हरियाणा सकार ने एक कौशल प्रशिक्षण एवं विकास तंत्र बनाया है. जो विदेशों में रोजगार तलाश रहे युवाओं को कौशल प्रदान करेगा. इसमें विदेशों में प्लेसमेंट के अवसर की तलाश करने के लिए विदेश सहयोग विभाग में हरियाणा विदेश रोजगार प्लेसमेंट सैल स्थापित किया जाएगा. जो अगले दो साल में एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट दिलाएगा.
सीएम ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को एक कंपनी के रूप में स्थापित किया जाएगा, जो सरकारी संगठनों में नियुक्तियां करेगा और अनुबंध पर काम करने वालों को ठेकेदारों के शोषण से बचाएगा. कर्मियों की नियुक्ति उनका कौशल विकास, कार्य प्रदर्शन आकलन, पारिश्रमिक और वैधानिक लाभ देने का काम तकनीकी रुप से करते हुए पारदर्शी और समयबद्ध ढांचे से किया जाएगा.