चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट में खेल और युवाओं के लिए कुल 540.50 करोड़ का बजट पेश किया गया. ये बजट साल 2021-22 से 37.2 फीसदी अधिक है. सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उनकी उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देस के कुल पदकों में से एक तिहाई हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं साथ ही हरियाणा के पैरालंपिक खिलाड़ियों ने भी देश का नाम रोशन किया है.
सीएम ने बताया कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की मदद और चोट लगने पर उपचार के लिए पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जा रही है. जहां स्पोर्ट्स इंजरी से लेकर फिजियोथैरेपी और वैज्ञानिक केल प्रशिक्षण उपलब्ध होगा. इसी तर्ज पर करनाल, हिसार, रोहतक, गुरुग्राम में केंद्र खोले जाएंगे.
सीएम ने कहा कि खेल अकादमी योजना के तहत सरकार की कई स्पोर्ट्स कैटेगरी के 10 डे बोर्डिंग और 8 आवासीय अकादमी को शुरू करने की योजना है. यहां पर सरकारी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इनकी देखरेख के लिए प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की एक कमेटी गठित की जाएगी.