हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

haryana budget 2022: हरियाणा में खुलेंगी 1100 खेल नर्सरियां, बजट में मिले 540 करोड़ रुपये - हरियाणा बजट 2022

सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश (haryana budget 2022) किया. इस बजट में खेल और युवाओं के लिए कुल 540.50 करोड़ का बजट पेश किया गया. ये बजट साल 2021-22 से 37.2 फीसदी अधिक है

haryana budget for sports
प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए 540 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.

By

Published : Mar 8, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 2:21 PM IST

चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट में खेल और युवाओं के लिए कुल 540.50 करोड़ का बजट पेश किया गया. ये बजट साल 2021-22 से 37.2 फीसदी अधिक है. सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उनकी उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देस के कुल पदकों में से एक तिहाई हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं साथ ही हरियाणा के पैरालंपिक खिलाड़ियों ने भी देश का नाम रोशन किया है.

सीएम ने बताया कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की मदद और चोट लगने पर उपचार के लिए पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जा रही है. जहां स्पोर्ट्स इंजरी से लेकर फिजियोथैरेपी और वैज्ञानिक केल प्रशिक्षण उपलब्ध होगा. इसी तर्ज पर करनाल, हिसार, रोहतक, गुरुग्राम में केंद्र खोले जाएंगे.

haryana budget 2022: हरियाणा में खुलेंगी 1100 खेल नर्सरियां, बजट में मिले 540 करोड़ रुपये

सीएम ने कहा कि खेल अकादमी योजना के तहत सरकार की कई स्पोर्ट्स कैटेगरी के 10 डे बोर्डिंग और 8 आवासीय अकादमी को शुरू करने की योजना है. यहां पर सरकारी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इनकी देखरेख के लिए प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की एक कमेटी गठित की जाएगी.

खेल बजट पिछली बार से 37.2 फीसदी बढ़ा है.

राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS) की तर्ज पर पंचकूला में संस्थान बनाने की योजना है. जहां स्पोर्ट्स इंजरी रिहेबिलिटेशन, स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी और खेल प्रशिक्षण में सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जा सकते हैं. इस साल एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि का एक तिहाई हिस्सा जारी करने का फैसला लिया है ताकि वो अपने खेलों की तैयारी कर सकें.

खेल और युवाओं के लिए कुल 540 करोड़ का बजट पेश किया गया है.

खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां खोलने का प्रस्ताव है जिनमें से 500 सरकार द्वारा चलाई जाएंगी जबकि 600 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, निजी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को आबंटित की जाएंगी. इससे 2500 युवा लाभान्वित होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 8, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details