चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बजट 2021 पेश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इस साल कृषि क्षेत्र पर सरकार द्वारा किए जा रहे खर्च का ब्यौरा जारी किया. सीएम ने बजट सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में बताया कि इस साल कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है.
बजट सत्र के दौरान सीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए मृदा जांच प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. जिससे कृषि और बागवानी क्षेत्र के लोगों को इस प्रयोगशाला से फायदा होगा.
कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट किसान मित्र योजना की गई शुरू
वहीं सीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार 0 बजट खेती से जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान मित्र योजना शुरू करने की घोषणा की. इस योजना के तहत किसानों को कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. योजना में विभिन्न बैंकों की साझेदारी में राज्य में 1000 किसान एटीएम स्थापित करने की परिकल्पना की गई है.
पशुपालन और डेयरी के लिए 12,225 करोड़ रुपये
उन्होंने बताया कि इस बजट सत्र में मतस्य पालन के लिए 125 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. वहीं पशुपालन और डेयरी के लिए 12,225 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया. सीएम ने बजट सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में सहकारिता के लिए 1274 करोड़ रुपये जारी करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:खिलाड़ियों के लिए 7731 करोड रुपये का बजट, हरियाणा करेगा 'खेलो इंडिया-2021' की मेजबानी