चंडीगढ़:मनोहर लाल ने अपने बजट में हरियाणा के बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है. अपने बजट में मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम ने घोषणा की है कि एक अप्रैल से वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ा कर 2500 रुपये कर दिया गया है. यानी 1 अप्रैल से वृद्धावस्था पेंशन धारकों को 2500 रुपये मिलेंगे.
क्या कहा मुख्यमंत्री ने?
- हमने वृद्धों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, किन्नरों, बौनों, अल्पसंख्यकों और केवल एक बेटी/बच्चा वाले परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाये हैं। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंषन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, किन्नर व बौना भत्ता के रूप में प्रतिमास 2250 रुपये वितरित किए जा रहे हैं.
बेसहारा बच्चों को प्रति माह मिलेगी 1350 रुपये की सहायता राशि
- बेसहारा बच्चों को 1350 रुपये प्रति मास और स्कूल नहीं जाने वाले दिव्यांग बच्चों को 1650 रुपये प्रति मास की वित्तीय सहायता वितरित की जा रही है। विभिन्न योजनाओं के 28.17 लाख लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस के माध्यम से पेंशन वितरित की जा रही है.