चंडीगढ़:कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Class XII) रद्द कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया है. अब सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है.
बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बच्चों के कोरोना काल में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है. जल्द ही बच्चों की असेसमेंट को लेकर भी एक फैसला किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री ने देश के सभी शिक्षा मंत्रियों से सुझाव लेने के बाद आज 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. हरियाणा में इसका क्या प्रारूप रहेगा, उसपर निर्णय लिया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री से बातचीत करके निर्णय लिया जाएगा कि बच्चों का किस तरीके से प्रमोट करना है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: परीक्षा रद्द होने पर सरकार से नाराज़ छात्र, बोले- उनके भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़