हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षाएं, जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री ने - हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा रद्द

अब हरियाणा बोर्ड की ओर से भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसकी जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दी है.

haryana board class 12 exam cancel
CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड ने रद्द की 12वीं की परीक्षा

By

Published : Jun 1, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:49 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Class XII) रद्द कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया है. अब सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है.

बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बच्चों के कोरोना काल में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है. जल्द ही बच्चों की असेसमेंट को लेकर भी एक फैसला किया जाएगा.

CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री ने देश के सभी शिक्षा मंत्रियों से सुझाव लेने के बाद आज 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. हरियाणा में इसका क्या प्रारूप रहेगा, उसपर निर्णय लिया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री से बातचीत करके निर्णय लिया जाएगा कि बच्चों का किस तरीके से प्रमोट करना है.

ये भी पढ़िए: सिरसा: परीक्षा रद्द होने पर सरकार से नाराज़ छात्र, बोले- उनके भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा. सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का फैसला इससे पहले छात्रों के हित में लिया गया है.

ये भी पढ़िए:सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा कि परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उत्सुकता को समाप्त किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे तनाव भरे माहौल में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

ये भी पढ़िए:अब मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी से होगा कोरोना का इलाज, इस जिले के अस्पताल में होगा ट्रायल

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details