चंडीगढ़:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि पार्टी ने कोरोना के चलते सेवा करने का काम शुरू करने का फैसला लिया है. बीजेपी सभी जिलों में अपनी हेल्पलाइन शुरू करेगी. इस हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंदों को 14 घंटो तक दवाई, राशन या दूसरी मदद दी जाएगी. हेल्पलाइन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगी.
उन्होंने बताया कि बीजेपी दो हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी एक हेल्पलाइन नंबर कोरोना के बेड्स के लिए होगा, जबकि दूसरा जरूरत की चीजों के लिए होगा. हर जिले के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे. धनखड़ ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन के माध्यम से कार्यकर्ता ड्यूटी देंगे. इस हेल्पलाइन के माध्यम से संक्रमित परिवारों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.