हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा BJP शुरू करेगी मेडिकल हेल्पलाइन, कोरोना काल में इन चीजों की मिलेगी मदद - हरियाणा कोरोना हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा बीजेपी कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रही है. इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दी है.

haryana bjp corona helpline
हरियाणा BJP शुरू करेगी मेडिकल हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Apr 20, 2021, 3:18 PM IST

चंडीगढ़:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि पार्टी ने कोरोना के चलते सेवा करने का काम शुरू करने का फैसला लिया है. बीजेपी सभी जिलों में अपनी हेल्पलाइन शुरू करेगी. इस हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंदों को 14 घंटो तक दवाई, राशन या दूसरी मदद दी जाएगी. हेल्पलाइन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगी.

उन्होंने बताया कि बीजेपी दो हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी एक हेल्पलाइन नंबर कोरोना के बेड्स के लिए होगा, जबकि दूसरा जरूरत की चीजों के लिए होगा. हर जिले के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे. धनखड़ ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन के माध्यम से कार्यकर्ता ड्यूटी देंगे. इस हेल्पलाइन के माध्यम से संक्रमित परिवारों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.

हरियाणा BJP शुरू करेगी मेडिकल हेल्पलाइन नंबर

ये भी पढ़िए:हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना वैक्सीन लगाए बिना ही महिला को जारी कर दिया सर्टिफिकेट

धनखड़ ने बताया कि दो जिलों का समूह बनाकर प्लाज्मा वितरण के लिए डोनर्स की डायरेक्टरी बनाई जाएगी. हर विधायक और सांसद को इस बारे में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है. पंचकूला में प्रदेश स्तर का हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया गया है. हर जिले में भी हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया जाएगा. जहां अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और इलाज की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details