हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकिता तोमर लव जिहाद नहीं विपरीत के तरह के हनी ट्रैप की पहली बलिदानी है: धनखड़ - ओपी धनखड़ निकिता तोमर हत्याकांड

ओपी धनखड़ ने कहा कि नितिका की मां ने कहा था कि उनकी बेटी ने लव जिहाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी, मगर वो इससे हार गई. अब किसी और बेटी के साथ ऐसा नही होना चाहिए.

haryana bjp state president op dhankar said that nikita tomar is the first sacrifice of love jihad
निकिता तोमर लव जिहाद नहीं विपरीत के हनी ट्रैप की पहली बलिदानी है: धनखड़

By

Published : Nov 4, 2020, 5:50 PM IST

चंडीगढ़:निकिता तोमर हत्याकांड के बाद पूरे देश में लव जिहाद का मुद्दा आग पकड़ चुका था. वहीं हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने एक नया एंगल दे दिया है. धनखड़ ने कहा कि ये विपरीत किस्म का हनी ट्रैप है, जिसमें भोली-भाली लड़कियों को संगठित तरह के अपराधी गुमराह करते है.

इस मामले में कांग्रेस को लज्जा का अहसास होना चाहिए क्योंकि नितिका का आरोपी कांग्रेस से सम्बद्ध रखता है. ओपी धनखड़ ने कहा की नितिका का बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नितिका की मां ने कहा था उनकी बेटी ने इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी, मगर वो इससे हार गई. अब किसी और बेटी के साथ ऐसा नही होना चाहिए. धनखड़ ने कहा कि संगठित तरह के अपराधी उनको अपने साथ रहने के लिए विवश करते है. धनखड़ ने कहा कि इसको रोकने की जरूरत है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि निकिता विपरीत के हनी ट्रैप की पहली बलिदानी है, देखिए वीडियो

जानें निकिता तोमर का केस

निकिता तोमर हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा थी. हत्याकांड वाले दिन निकिता अपनी सहेली के साथ पेपर देकर घर लौट रही थी. इस दौरान एक आई 20 कार निकिता के सामने आकर रुकी. ये वही कार थी जिसमें हत्या आरोपी तौसीफ और रेहान सवार थे. इससे पहले की निकिता कुछ समझ पाती, तौसीफ निकिता को कार के अंदर खींचने की कोशिश करता है.

जब तौसीफ निकिता को कार में नहीं बैठा पाया तो तौसीफ ने निकिता पर बंदूक तान दी. इस दौरान निकिता ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन तौसीफ ने निकिता पर गोली चला दी. गोली निकिता के कंधे को चीरती हुई निकल गई. जिससे मौके पर ही निकिता की मौत हो गई.

निकिता के परिवार का आरोप है कि तौसीफ 2018 से निकिता के पीछे पड़ा था. वो निकिता पर शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, लेकिन निकिता बार-बार मना कर रही थी. 2018 में भी तौसीफ ने निकिता का अपहरण किया था, लेकिन उस दौरान दोनों समाजों के बीच समझौता हो गया था.

ये भी पढ़िए:निकिता हत्याकांड: बल्लभगढ़ में फिर बलि चढ़ी एक बेटी, देखिए दिल दहला देने वाली पूरी वारदात

योगेश्वर की जीत का किया दावा

बरोदा उपचुनाव में प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने जीत का दावा किया है. धनखड़ ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ है. वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने इस दौरान कई हल्के शब्दो का इस्तेमाल भी किया. धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर था. धनखड़ ने दावा किया कि बरोदा का चुनाव हमारे उम्मीदवार योगेश्वर दत्त कई हजार मतों से जीत दर्ज करेंगे.

ये पढ़ें-हरियाणा के निकिता मर्डर केस में SIT लव जिहाद के एंगल से भी करेगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details