चंडीगढ़:निकिता तोमर हत्याकांड के बाद पूरे देश में लव जिहाद का मुद्दा आग पकड़ चुका था. वहीं हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने एक नया एंगल दे दिया है. धनखड़ ने कहा कि ये विपरीत किस्म का हनी ट्रैप है, जिसमें भोली-भाली लड़कियों को संगठित तरह के अपराधी गुमराह करते है.
इस मामले में कांग्रेस को लज्जा का अहसास होना चाहिए क्योंकि नितिका का आरोपी कांग्रेस से सम्बद्ध रखता है. ओपी धनखड़ ने कहा की नितिका का बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नितिका की मां ने कहा था उनकी बेटी ने इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी, मगर वो इससे हार गई. अब किसी और बेटी के साथ ऐसा नही होना चाहिए. धनखड़ ने कहा कि संगठित तरह के अपराधी उनको अपने साथ रहने के लिए विवश करते है. धनखड़ ने कहा कि इसको रोकने की जरूरत है.
जानें निकिता तोमर का केस
निकिता तोमर हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा थी. हत्याकांड वाले दिन निकिता अपनी सहेली के साथ पेपर देकर घर लौट रही थी. इस दौरान एक आई 20 कार निकिता के सामने आकर रुकी. ये वही कार थी जिसमें हत्या आरोपी तौसीफ और रेहान सवार थे. इससे पहले की निकिता कुछ समझ पाती, तौसीफ निकिता को कार के अंदर खींचने की कोशिश करता है.
जब तौसीफ निकिता को कार में नहीं बैठा पाया तो तौसीफ ने निकिता पर बंदूक तान दी. इस दौरान निकिता ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन तौसीफ ने निकिता पर गोली चला दी. गोली निकिता के कंधे को चीरती हुई निकल गई. जिससे मौके पर ही निकिता की मौत हो गई.