नई दिल्ली:गुरुवार को हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ओपी धनखड़ ने मीडिया से बातचीत की और मुलाकात में हुई बातचीत को साझा किया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को डायरेक्ट खातों में पेमेंट करने के लिए हरियाणा सरकार को बढाई दी है. वहीं किसान आंदोलन के बारे में भी मुलाकात के दौरान चर्चा हुई.
बीजेपी नेताओं का विरोध करने वाले कम्यूनिस्ट और कांग्रेसी
ओपी धनखड़ ने बताया कि किसान आंदोलन की स्थितियों पर केंद्रीय कृषि मंत्री से चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि किसान जत्थे बंदियों के आंदोलन में कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेसी भी घुसे हुए हैं. ऐसे में किसानों के विषयों को सुधारते हुए किस तरीके से समाधान की ओर बढ़ा जाए इस विषय पर चर्चा की गई.
ये पढ़ें-जानें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज क्यों बोले हम लाशों के ढेर नहीं देख सकते