हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट, जानिए किसे मिली जगह - haryana assembly election 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने अधिकृत प्रवक्ता, सहप्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्टों की सूची जारी की है. ये सूची बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने जारी की है.

सुभाष बराला (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 3, 2019, 9:47 PM IST

चंडीगढ़ःभारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मीडिया के माध्यम से पार्टी की बात को रखने के लिए अधिकृत प्रवक्ता, सहप्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्टों की सूची जारी की है. सुभाष बराला ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मीडिया में पक्ष रखने के लिए और पार्टी की बात मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए एक विशेष पैनल बनाया गया है. जिसमें कई लोग शामिल हैं.

नाम और बीजेपी की ओर से मिली जिम्मेदारी

  • जवाहर यादव – प्रदेश प्रचार एवं संपर्क प्रमुख
  • अमित आर्य- मीडिया सलाहकार
  • रणदीप घनघस – प्रदेश मीडिया सहप्रमुख
  • राजीव जेटली – प्रवक्ता
  • संजय शर्मा - प्रवक्ता
  • रेनू भाटिया - प्रवक्ता
  • भारत भूषण जुयाल – सह प्रवक्ता
  • प्रवीन अत्रे – पैनलिस्ट
  • रविन्द्र ढुल – पैनलिस्ट
  • वंदना पोपली - पैनलिस्ट
  • वीरेंद्र चौहान – पैनलिस्ट
  • वीरेंदर गर्ग – पैनलिस्ट
  • हुकम सिंह भाटी – पैनलिस्ट
  • शमशेर खरक – पैनलिस्ट
  • रमणीक सिंह मान - पैनलिस्ट
  • सुदेश कटारिया - पैनलिस्ट
  • नेहा धवन - पैनलिस्ट
  • भगवत दयाल शर्मा - पैनलिस्ट
  • बिजेन्द्र नेहरा – पैनलिस्ट
    बीजेपी ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट

ये भी पढ़िए: बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट ने ठोकी ताल, रोड शो के बाद किया नामांकन

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि मनोहर लाल सहित कई उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

ये भी पढ़िए: ये टिक टॉक स्टार हैं बीजेपी की आदमपुर से उम्मीदवार, क्या दे पाएंगी कुलदीप बिश्नोई को टक्कर ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details