हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019 में इन वादों के सहारे हरियाणा में सरकार बनाएगी बीजेपी!

कांग्रेस ने महिलाओं को लुभाने के लिए सरकारी और निजी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का दांव खेला है. वहीं बीजेपी ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं.

बीजेपी आज जारी करेगी 'म्हारे सपनों का हरियाणा' है नाम से घोषणा पत्र

By

Published : Oct 13, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 12:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना विजन डाक्यूमेंट यानी 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार संकल्प पत्र को बनाने में 1.70 लाख सुझाव आएं हैं, जिन्हें संकलित कर 'म्हारे सपनों का हरियाणा' संकल्प पत्र बनाया गया है.

संकल्प पत्र की लॉन्चिंग के मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ मौजूद रहे.

1.70 लाख लोगों ने दिए सुझाव
बता दें पार्टी ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए इस बार जनता से सीधा संवाद कर सुझाव मांगे थे. प्रदेशभर से करीब 1.70 लाख सुझाव आए, जिन्हें दो हजार श्रेणियों में बांटा गया. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में गठित कमेटी ने 1.70 लाख में से 200 सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया है.

बीजेपी का 'म्हारे सपनों का हरियाणा'
संकल्प पत्र के जरिए पार्टी जनता के समक्ष 'म्हारे सपनों का हरियाणा' की तस्वीर पेश करने की कोशिश की. 32 पेज के संकल्प पत्र में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. खासकर खिलाड़ी, युवा, किसान और गरीब वर्ग को अहमियत दी गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सौंपे गए संकल्प पत्र पर भाजपा हाई कमान ने मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र की हर बड़ी बात यहां पढ़िए

Last Updated : Oct 13, 2019, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details