हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana BJP on Bhupinder Hooda: हरियाणा में ब्राह्मण समाज को लुभाने पर घिरे भूपेंद्र हुड्डा, बीजेपी नेताओं ने जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा - मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे

Haryana BJP on Bhupinder Hooda: हरियाणा चुनाव 2024 के लिए सियासत तेज हो गई है. सूबे में लुभावने वादों की घोषणा करते हुए नेता एक दूसरे को जमकर घेर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार बनने पर हुड्डा द्वारा ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा को लेकर बीजेपी ने उनको जमकर घेरा है. जानिए उनके इस ऐलान पर क्या बोले बीजेपी नेता प्रवीण अत्रे और रामबिलास शर्मा

Haryana BJP on Bhupinder Hooda
भूपेंद्र हुड्डा पर हरियाणा बीजेपी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2023, 10:36 PM IST

हरियाणा में ब्राह्मण समाज को लुभाने पर घिरे भूपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़:हरियाणा में चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक नेता लुभावनी वादों की घोषणाएं करने में जुट गए हैं. रविवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में ब्राह्मणों को लुभाने के लिए ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. हुड्डा के इस ऐलान पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया. दरअसल, हुड्डा के इस ऐलान पर बीजेपी ने उनको जमकर घेरा है.

ये भी पढ़ें:Bhupinder Hooda On Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो डिप्टी CM ब्राह्मण समाज से होगा- भूपेंद्र हुड्डा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि 'हुड्डा साहब कह रहे हैं कि एक ब्राह्मण उप मुख्यमंत्री बनाएंगे. हुड्डा साहब ने 10 जनवरी 2019 को आपका कांटा (रणदीप सुरजेवाला) निकाला था. अब आप उसको संभाल नहीं सके वह वाया कर्नाटक बड़ा बनकर आ गया है. हुड्डा साहब इस बार आप हरियाणा की बात करिए, ब्राह्मणों की नजर तो इस बार ऊंची कुर्सी पर है'.

उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को कुछ नहीं चाहिए, आप जजमानों को जब राज नहीं मिला तो हरियाणा को जला दिया. उन्होंने कहा कि 5 साल लोग लड़ते रहे हैं चौधरी वीरेंद्र सिंह को आप लोगों ने निकाला और हमने संभाला. रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक भेजा था. वह वापस आ गया. उन्होंने आगे तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के पांच बड़े नेता आपस में लड़ रहे हैं किसी ब्राह्मण पर कृपा करेंगे तो सब ठीक हो जाएगा. रामबिलास शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण कुर्सी का भूखा नहीं है देश की एकता और अखंडता चाहता है.

इसके अलावा हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने भी नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को एक लंबे समय के बाद अचानक ब्राह्मण की याद आई. हैरानी की बात है कि तालकटोरा स्टेडियम से 2012 में जो व्यक्ति मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर होते हुए कहता था कि मैं जाट पहले और मुख्यमंत्री बाद में. ऐसा व्यक्ति को सत्ता से दूरी नहीं पची और आज ब्राह्मण समाज की याद आई. एक बार फिर हुड्डा ने ब्राह्मणों को भ्रमित करने का प3यास किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहचान रही है जात-पात की राजनीति करने की. जो व्यक्ति सत्ता में रहते हुए ब्राह्मणों को कभी नहीं पूछा और आज वो व्यक्ति विपक्ष में रहते हुए ब्राह्मणों को प्रलोभन दे रहा है.

ये भी पढ़ें:हमारी कमी के कारण नहीं बन पाया संगठन, अपने लिए नहीं, कांग्रेस के लिए काम करें नेता- सैलजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details