चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ आज पदभार ग्रहण कर सकते हैं. मैराथन बैठकों के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया. ये जानकारी राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने दी.
जाट और नॉन जाट के बीच फंसे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रविवार को अचानक पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के नाम की घाेषणा हो गई. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी ओम प्रकाश धनखड़ को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की.