चंडीगढ़ः हरियाणा में आज से विधानसभा सत्र की शुरूआत हो गई है. विधानसभा सत्र की शुरूआत 2 बजे से हुई और प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं.
पैदल विधानसभा पहुंचे सीएम और बीजेपी विधायक
विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल पैदल ही विधानसभा पहुंचे. मुख्यमंत्री सभी 40 बीजेपी विधायकों के साथ अपने आवास से विधानसभा पैदल गए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी विधायक पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए सीएम आवास से विधानसभा तक पैदल गए. विधानसभा सत्र में शामिल होने से पहले सीएम आवास पर बीजेपी विधायकों की मीटिंग हुई.
विधायकों के साथ पैदल विधानसभा की ओर जाते सीएम, देखें वीडियो. विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद उनकी कैबिनेट का विस्तार होगा. आपकों बता दें कि प्रदेश सरकार में अभी तक सिर्फ मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया है. जबकि दूसरे मंत्रियों का चयन होना अभी बाकी है.
हरियाणा विधानसभा का सत्र
हरियाणा विधानसभा का सत्र आज 4 नवंबर से शुरू होकर 3 दिन यानी 6 नवंबर तक चलेगा. कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. जो विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं. रघुवीर कादियान छठी बार विधायक चुने गए हैं.
ये भी पढ़ेंः- करनाल में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर निकाला, हालत नाजुक
विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही (04.11.2019)
- विधानसभा सत्र की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू.
- सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ.
- विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही (05.11.2019)
- सुबह 10.30 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
- राज्यपाल का अभिभाषण होगा.
- सदन की मेज पर राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति रखी जाएगी.
- शोक प्रस्ताव पढ़ा जाएगा.
- सदन की पटल पर रखें जाने वाले और पुनः रखे जाने वाले कागज-पत्र रखे जाएंगे.
- राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव पर मतदान.
विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही (06.11.2019)
- विधान कार्य
- कोई अन्य कार्य
ये भी पढ़ेंः- 'HTET में एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यथी करें स्थिति स्पष्ट', मेल से भी दे सकते हैं कन्फर्मेशन