चंडीगढ़: मोदी सरकार के 9 साल के सफर को यादगार बनाने के लिए हरियाणा भाजपा 3 जून को मेगा रोड शो करेगी. राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी नारनौल से प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में हजारों गाड़ियों के साथ पांच लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता विकास तीर्थ दर्शन वाहन रैली में शामिल होंगे. रैली के सफल आयोजन के लिए गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने महेंद्रगढ़-भिवानी, रोहतक, सोनीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसदों, विधायकों, 2019 का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, जिला अध्यक्षों और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग की और 3 जून को होने वाली विकास तीर्थ दर्शन की रणनीति बनाई. इस कार्यक्रम का संयोजक जवाहर सैनी को बनाया गया है और उनके साथ नवीन गोयल, कल्याण सिंह, समय सिंह भाटी को भी जिम्मेदारी दी गई है.
बीजेपी हरियाणा के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हरियाणा भाजपा द्वारा 30 जून तक चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत नारनौल से इस्माइलाबाद कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र तक एक बड़ा मेगा रोड शो किया जाएगा. हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए पीएम मोदी द्वारा दी गई सौगात राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी जोकि विकास का एक तीर्थ है को दर्शाते हुए रैली निकाली जाएगी. इतना ही नहीं पांचों लोकसभा में किए गए विकास कार्यों को दर्शाते हुए होर्डिंग और बैनर भी लगाए जाएंगे.
सुबह 9 बजे रवाना होगी विकास तीर्थ यात्रा रैली: बीजेपी मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के नेतृत्व में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह, रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, करनाल के सांसद संजय भाटिया और कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी हजारों कार्यकर्ताओं और गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो में शामिल होंगे. डॉ. शर्मा ने बताया कि यह रैली शनिवार को सुबह 9 बजे नारनौल से शुरू होगी.