चंडीगढ़: बुधवार को आने वाले नगर निकाय चुनाव के परिणामों से पहले आज हरियाणा बीजेपी ओर से दो बैठकें बुलाई गई हैं. एक हरियाणा बीजेपी संगठन और दूसरी विधायक दल की आज बैठक आयोजित की जाएगी.
सीएम मनोहर लाल करेंगे अध्यक्षता
चंडीगढ़: बुधवार को आने वाले नगर निकाय चुनाव के परिणामों से पहले आज हरियाणा बीजेपी ओर से दो बैठकें बुलाई गई हैं. एक हरियाणा बीजेपी संगठन और दूसरी विधायक दल की आज बैठक आयोजित की जाएगी.
सीएम मनोहर लाल करेंगे अध्यक्षता
इन बैठकों की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे. हरियाणा बीजेपी संगठन की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सहित पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. हरियाणा प्रभारी विनोद तावड़े भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़िए:ओपी चौटाला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कृषि कानून वापस लेने की रखी मांग
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी मंत्री और विधायक हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात, किसान आंदोलन, नगर निकाय चुनाव समेत कई विषयों पर चर्चा हो सकती है.