चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में बुधवार को बीजेपी के सांसदों की बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में सांसदों, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ मौजूद रहे.
बैठक के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावडे की आज ये पहली बैठक थी जिसमें सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे. उन्होंने कहा कि ये एक परिचयात्मक बैठक थी जिसमें प्रभारी सभी से औपचारिक तौर पर पहली बार मिले हैं.