हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्लीः नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में हरियाणा बीजेपी सांसदों की बैठक - बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े सांसद बैठक

दिल्ली में हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में बीजेपी के सांसदों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि वो गुरुवार को चंडीगढ़ में बीजेपी के सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक होगी.

haryana bjp meeting in delhi
haryana bjp meeting in delhi

By

Published : Nov 25, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 7:16 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में बुधवार को बीजेपी के सांसदों की बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में सांसदों, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ मौजूद रहे.

बैठक के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावडे की आज ये पहली बैठक थी जिसमें सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे. उन्होंने कहा कि ये एक परिचयात्मक बैठक थी जिसमें प्रभारी सभी से औपचारिक तौर पर पहली बार मिले हैं.

ये भी पढ़िए:दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ ?

ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े संगठनात्मक तौर पर हरियाणा के 5 दिन प्रवास पर है जिसमें कई प्रदेश के जिलों में भी बैठकों का दौर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि गुरुवार को चंडीगढ़ में बीजेपी के सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक होगी.

वहीं बीजेपी संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्तियों पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि 30 नवंबर तक प्रदेश में संगठन की सभी नियुक्तियां हो जाएगी.

Last Updated : Nov 25, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details