चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल (cm manohar lal) की अध्यक्षता में आज बीजेपी विधायक दल (bjp legislature party meeting) की बैठक हुई. जिसमें सरकार के कामकाज को लेकर मंथन किया गया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के चलते 3 महीने बाद बैठक हुई है. विधायकों और नेताओं को सरकार के 2 पोर्टल की जानकारी दी गई है जिसमें एक जन सहायक पोर्टल है और दसूरा ग्राम दर्शन पोर्टल है जिसके बारे में जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पोर्टल के जरिए आम आदमी सरकार की सभी योजनाओं और जरूरी जानकारियां हासिल कर सकता है.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों का ये गुट, कहा- कुरुक्षेत्र में CM को बुलाएंगे, रोक कर दिखाए चढूनी
वहीं किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग ही इस आंदोलन को चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम किसान इन कृषि कानूनों का विरोध नहीं कर रहा है क्योंकि उन किसानों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है और इस कानून के आने के बाद किसान अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध करने वाले किसानों का एक अपना ही एजेंडा है और लोकतंत्र में सभी को प्रदर्शन करने का हक है. उन्होंने कहा कि जो विरोध कर रहा है वो भी अपने ही हैं और जो समर्थन कर रहा है वो भी अपने ही हैं.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद पुलिस की हिरासत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा भारतीय किसान यूनियन मान गुट के प्रदेश अध्यक्ष गुणी प्रकाश के शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि बीकेयू के कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम के निमंत्रण को हमने स्वीकार किया है लेकिन अभी इसपर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात के दौरान तीन कृषि कानूनों पर सहमति जताई है.