चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार, 25 अगस्त से हो रही है. मानसून सत्र से पहले एक ओर विपक्ष का दावा है कि वो सदन में जनता के मुद्दे उठाने को तैयार है तो वही दूसरी ओर सत्ता पक्ष का दावा है कि वो हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. मानसून सत्र को लेकर आज हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें:मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, विधायक के स्टाफ को भी नहीं मिलेगी परिसर में एंट्री
जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक दल की बैठक में विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति पर चर्चा होगी. वहीं, मानसून सत्र को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि, सरकार, सदन में पूछे गए सवालों का जवाब पूरी जिम्मेदारी से देगी. उन्होंने कहा कि, हरियाणा सरकार ने बाढ़ के दौरान हुई मौतों पर फौरन उनके परिजनों को 4 लाख का मुआवजा दिया है. उन्होंने कहा कि, किसानों को फसलों के नुकसान के मुआवजे की राशि जल्द ही किसानों के खाते में डाल देगी.
ये भी पढ़ें:मानसून सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस, भूपेंद्र हुड्डा ने रणदीप सुरजेवाला के 'राक्षस' वाले बयान पर भी दी प्रतिक्रिया
बता दें कि, 25 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार, 23 अगस्त को सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. बैठक में फैसला लिया गया कि, विधायकों के साथ उनका सहायक स्टाफ विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र 2023: सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग तेज, इन मुद्दों पर हंगामा होने के आसार
मानसून सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि, 61 विधानसभा सदस्यों की तरफ से 396 स्टार और 259 अनस्टार सवालमिले हैं. उन्होंने कहा कि, विधानसभा में विधायी कार्य के लिए अब तक कुल 655 सवाल आए हैं. इस बार मानसून सत्र के लिए 19 कॉलिंग अटेंशन और 1 नॉन ऑफिशियल रेजोल्यूशन मिला है. उन्होंने कहा कि, हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगी.