चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावडे और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान दोनों का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे.
इस दौरान हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत सह प्रभारी एवं प्रभारी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े ने चंडीगढ़ पहुंच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बात को सुनना और सामंजस्य बिठाना उनका दायित्व है. उन्होंने कहा कि 70 पार का जो नारा सरकार की तरफ से दिया गया था उसके लिए अभी साढ़े 3 साल का समय बाकी है और इस नारे को हमें पूरा करना है.
उन्होंंने कहा कि हरियाणा के जोश के बारे में उन्होंने सुना था और आज इस जोश को वो मासूस कर रहे हैं. तावड़े ने कहा कि जब कार्यकर्ताओ में जोश होता है तो उनके सहारे पार्टी को ऊंचाई पर ले जाया सकता है. उन्होंने कहा कि उनका काम कार्यकर्ताओं से संवाद कर जनता तक हर सुविधा को पहुंचाना है.