हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी ने चार नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित - Haryana BJP 4 leaders expelled for 6 years

हरियाणा बीजेपी ने चार नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित (Haryana BJP 4 leaders expelled) कर दिया है. जिसमें भिवानी से तीन और गुरुग्राम से एक नेता शामिल है.

साल के लिए किया निष्कासित
साल के लिए किया निष्कासित

By

Published : Sep 3, 2021, 8:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी ने चार नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित (Haryana BJP 4 leaders expelled) कर दिया है. जिसमें भिवानी से तीन और गुरुग्राम से एक नेता शामिल है. भिवानी से पवन घणघस, सुनील चौहान, अशोक तिगड़ाना और गुरुग्राम से कुलभूषण भारद्वाज को 6 साल के लिए निष्कासित किया है. बता दें कि कुलभूषण भारद्वाज सरकार की कई नीतियों के खिलाफ लगातार बोल रहे थे, उन्होंने सरकारी नीतियों पर भी सवाल खड़े किए थे. इसलिए इनपर कार्रवाई की गई है. (अपडेट जारी)

भाजपा ने चार नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

ABOUT THE AUTHOR

...view details