नई दिल्ली/चंडीगढ़ःहरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी में उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए अब तक आधा दर्जन से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं. 29 सितंबर को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है, जिसमें हरियाणा के टिकटों का फैसला संभव है.
बीजेपी की इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. वहीं टिकटों की दावेदारी पर कड़े मुकाबले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कुछ मापदंड भी जारी किए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि किन उम्मीदवारों को टिकट दी जाएगी और किनका पत्ता विधानसभा चुनाव से पहले ही साफ होगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताए उम्मीदावरों के लिए जारी मापदंड इनका पत्ता साफ!
बीजेपी में टिकट के बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दी जाएगी. इसके अलावा किसी मेयर और नगर परिषद के चेयर पर्सन को भी इसी कैटेगरी में रखा जाएगा.
यानी किसी के परिवार के सदस्यों में टिकट का बंटवारा नहीं होगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि आगामी 29 सिंतबर यानी रविवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी.
60 सीटों पर तीन-तीन दावेदार
बीजेपी ने 60 सीटों पर तीन-तीन दावेदारों के पैनल तैयार किए हैं, जबकि करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और टोहाना में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के एक-एक नाम ही लिस्ट में हैं. सूत्रों का कहना है कि ऐलनाबाद, डबवाली, रतिया, नलवा, जुलाना, दादरी, झज्जर, नूंह, पुन्हाना, गन्नौर, नरवाना सहित कई सीटों पर पार्टी के पास कोई अपना मजबूत उम्मीदवार नहीं है. ऐसे में इन सीटों पर बाहरी उम्मीदवारों को मैदान में उतारना पार्टी की मजबूरी है. इस दौरान संघ की ओर से सुझाए गए नामों को वरीयता दी जाएगी.
मुख्य तारीखें
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर, 2019 को जारी होगी. इन चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर, 2019 है. इस लिहाज से अगर बीजेपी की बैठक 29 सितंबर को होती है तो पार्टी के पास उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पांच दिन से ज्यादा का वक्त नहीं है. इस अवधि में उम्मीदवारों का अपना पर्चा भी दाखिल करना है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को है, मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ेंः टिकटों को लेकर BJP में मंथन जारी, मंत्री से लेकर विधायकों ने की CM खट्टर से मुलाकात