चंडीगढ़: हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश के दोनों बिजली वितरण निगम यानी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने दो महीने में 2854 किसानों को ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन जारी किए हैं. जबकि आने वाले 15 दिन में 2014 अन्य ट्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ये बिजली कनेक्शन 20 बीएचपी तक के ट्यूबवेल के लिए जारी किए गए हैं.
धान के सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर किसानों को बिजली कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं. किसानों पर अधिक बोझ ना पड़े इसके लिए निगमों द्वारा एनर्जी एफिशिएंट मोटर पंप सेट कम दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.