हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LIVE: हरियाणा की दिन भर की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए हर अपडेट - हरियाणा की बड़ी खबरें

haryana-big-stories-news-and-update
बड़ी खबरें लाइव अपडेट

By

Published : Jan 15, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 4:40 PM IST

16:38 January 15

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके साथ विधायकों को सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन से छोड़ा गया

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके साथ विधायकों को सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन से छोड़ा गया.
  • प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा अध्यक्ष कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत अन्य नेताओं को सेक्टर-3 पुलिस ने छोड़ा.
  • इससे पहले कृषि कानूनों के विरोध में राजभवन के घेराव के लिए जाते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया था ।

16:37 January 15

दिग्विजय चौटाला ने सीएम को पत्र लिखकर छात्रों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का किया आग्रह

  • इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र
  • छात्रों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने और कॉलेज-विश्वविद्यालयों को जल्द खोलने का किया आग्रह
  • कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से युवाओं की शिक्षा हो रही है प्रभावित - दिग्विजय
  • छात्रों की शिक्षा के लिए कॉलेज-विश्वविद्यालयों का खुलना बहुत जरूरी - दिग्विजय चौटाल
  • वैक्सीन के बाद छात्रों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर नहीं रहेगा - दिग्विजय

16:37 January 15

चंड़ीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS (Judicial Branch) के 256 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

चंड़ीगढ़:  हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS (Judicial Branch) के 256 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 है.

15:09 January 15

चंडीगढ़: हिरासत में लिए गए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • चंडीगढ़: हिरासत में लिए गए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • सेक्टर-17 थाने में धरने पर बैठे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • राजभवन का घेराव करने के लिए जा रहे थे कांग्रेस नेता
  • पुलिस पहले सभी को हिरासत में लेकर सेक्टर-3 थाने में लेकर गई
  • हिरासत से छूटने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने फिर किया राजभवन की तरफ कूच
  • राज भवन के नजदीक फिर पुलिस ने लिया हिरासत में
  • हिरासत में लेकर सेक्टर-17 थाने में पहुंची पुलिस

13:42 January 15

HSEB ने शिक्षा निदेशालय को परीक्षाओं के लिए भेजा प्रपोजल

  • भिवानी: शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के शैड्यूल को लेकर भेजा प्रपोजल
  • शिक्षा निदेशालय और सरकार के पास भेजा प्रपोजल
  • 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर भेजा प्रपोजल
  • 20 अप्रैल के बाद संभावित हैं परीक्षाएं

13:14 January 15

कृषि कानून वापस नहीं हुए तो खुद विधानसभा में दूंगा इस्तीफा: अभय चौटाला

  • चंडीगढ़: इनेलो अभय चौटाला ने विधानसभा के अध्यक्ष को लिखा पत्र
  • इस्तीफे में की कृषि कानून वापस लेने की मांग
  • सरकार किसानों से बार-बार बैठक कर रही है टालमटोल- अभय
  • 27 तारीख को इस पत्र को मेरा इस्तीफा समझा जाए- अभय

12:34 January 15

नई दिल्ली: किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता शुरू

  • किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच बैठक शुरू हुई.
  • बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश भी मौजूद

11:51 January 15

अभय चौटाला भी विपक्ष में हैं और हम भी, मिलकर चले तो एक और एक ग्यारह होते हैं- गीता भुक्कल

  • इनेलो नेता अभय चौटाला के इस्तीफे पर पूर्व मंत्री गीता भुक्कल का बयान
  • 'अभी इस्तीफा देना कोई हल नही'
  • 'अभय चौटाला भी किसानों की आवाज मजबूत कर रहे है और हम भी'
  • 'हम है तो एक ही, लेकिन मिलकर चले तो एक और एक ग्यारह होते हैं'
  • 'साथ मिलकर और मजबूती से किसानों की आवाज़ उठा सकते है'

11:36 January 15

टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

  • टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी
  • कड़ाके की ठंड में किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

11:31 January 15

केंद्र सरकार से वार्ता के लिए किसान नेता सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए रवाना हुए

  • सरकार से वार्ता के लिए किसान नेता रवाना
  • दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे शुरू होगी बैठक

07:01 January 15

बड़ी खबरें लाइव अपडेट

  • नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का बड़ा बयान
  • हरियाणा सरकार अल्पमत में आ चुकी है- गुप्ता
  • 'मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी लिखा था पत्र'
  • 'हरियाणा में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए'
  • 'आधे से ज्यादा विधायक किसान के साथ खड़े हैं'
  • 'हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन से लोगों को नफरत हो गई है'
  • 'सरकार का जगह जगह पर विरोध हो रहा है'
  • 'किसानों को केंद्र सरकार तारीख पर तारीख दे रही है'
  • ' सत्र के दौरान संसद में किसानों की आवाज गूंज आएगी'
Last Updated : Jan 15, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details