- सुधांशु गौतम की SDM (E) पोस्ट का चार्ज एचसीएस विराट को (एसडीएम ईस्ट) दिया गया
- HCS सुधांशु गौतम की सीएमओ हरियाणा में हो सकती है एंट्री- सूत्र
LIVE: अभय चौटाला ने विधानसभाध्यक्ष को लिखी चिट्ठी, बोले- कानून वापस नहीं लिए तो इसे मेरा त्यागपत्र समझें - हरियाणा की बड़ी खबरें
22:39 January 11
HCS सुधांशु गौतम को हरियाणा सरकार में सेवा देने के लिए चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन से किया गया रिलीव
15:29 January 11
बिजली मंत्री के आवास पर निर्दलीय विधायकों की बैठक
- रंजीत चौटाला के साथ 3 और निर्दलीय विधायक रहे बैठक में मौजूद
- बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी रहे मौजूद
14:56 January 11
गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक से 10 लाख की लूट
- गन प्वाइंट पर दिया 10 लाख की लूट को अंजाम
- बैंक से पैसा निकाल कर गाड़ी की तरफ जाते शख्स से बाइक सवार बदमाशों ने छीने पैसे
- अतुल कटारिया चौक के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
- दीपक पांडेय नाम के शख्स से गन प्वाइंट पर दिया लूट को अंजाम
13:45 January 11
किसानों के समर्थन में INLD विधायक अभय चौटाला ने विधानसभाध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
- चंडीगढ़: INLD विधायक अभय चौटाला ने विधानसभाध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
- '26 जनवरी तक कृषि कानून वापस नहीं होते इस चिट्ठी को मेरा त्यागपत्र समझा जाए'
- आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, सरकार ने कानून वापस लेने पर सहमति नहीं जताई- अभय चौटाला
- इस प्रकार की परिस्थितियों में विधानसभा में मुझे मेरी मौजूदगी का कोई महत्व नहीं लगता- अभय चौटाला
- अभय चौटाला ने चिट्ठी में खुद को चौधरी देवीलाल की विरासत का रखवाला बताया है
12:52 January 11
चंडीगढ़ में मंगलवार को सीएम मनोहर लाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- चंडीगढ़- मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
- सीएम की पीसी हरियाणा निवास में सुबह 11 बजे होगी
12:34 January 11
चण्डीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक जारी
- चण्डीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक जारी
- बैठक में सीएम मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और राज्यमंत्री अनूप धानक मौजूद
- हरियाणा निवास में चल रही है बैठक
- बैठक में विभिन्न विभागों की सरकारी खरीद को मिल सकती है मंजूरी
12:27 January 11
कृषि कानून: किसानों के प्रदर्शन पर सरकार के रवैये से CJI नाराज
किसान आंदोलन और कृषि कानूनों से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने सरकार की किसानों के साथ बातचीत के प्रोग्रेस पर सवाल उठाए हैं. सीजेआई ने कहा कि मौजूदा हालत पर हम बहुत परेशान हैं. कितने राज्य के लोग सरकार के खिलाफ खड़े हुए है. ये कैसी वार्ता चल रही है?
12:10 January 11
निकिता तोमर मर्डर केस में तौसीफ के पिता ने दायर की जमानत याचिका
- फरीदाबाद कानिकिता तोमर अपहरण कांड
- आरोपी तौसीफ के पिता ने दायर की जमानत याचिका
- अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने की मंजूर
- 2 दिन के अंदर जांच पूरी करने का दिया आदेश
- बचाव पक्ष के वकील अनीश खान ने दी जानकारी
11:33 January 11
ग्राम सचिव परीक्षा के पेपर लीक केस में खुलासा करेंगे पानीपत एसपी
- पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- ग्राम सचिव की परीक्षा के पेपर लीक मामले में करेंगे बड़ा खुलासा
- दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेपर लीक केस की खोलेंगे परतें
11:09 January 11
कल दिल्ली जाएंगे सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को पहुंचेंगे दिल्ली
- किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं से करेंगे मुलाकात
- केंद्र और किसान संगठनों की 15 जनवरी को होनी है वार्ता
- बैठक से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा अहम
11:00 January 11
आज किसान आंदोलन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- आज किसान आंदोलन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- करीब 12 बजे होगी सुनवाई
- कोर्ट की डायरेक्शन पर सबकी रहेगी नजर
- किसानों और जत्थेबंदियों के वकील भी होंगे शामिल
- केंद्र, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सरकार के वकील भी रहेंगे मौजूद
10:54 January 11
फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलबीर चौधरी का निधन
फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलबीर चौधरी का निधन
09:47 January 11
गोहाना: अलग-अलग थाना क्षेत्र से लड़की, महिला और युवक लापता
- गोहाना: अलग-अलग थाना क्षेत्र से लड़की, महिला और युवक लापता
- गोहाना शहर थाना से लड़की हुई लापता
- पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच में जुटी
09:29 January 11
बड़ी खबरें लाइव अपडेट
- चण्डीगढ़- हाई पावर परचेज कमेटी की आज होगी बैठक
- हरियाणा निवास में करीब 11 बजे शुरू होगी बैठक
- बैठक में विभिन्न विभागों की सरकारी खरीद को मंजूरी मिल सकती है