हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LIVE: एक क्लिक में यहां पढ़िए हरियाणा के सभी बड़े अपडेट - हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज

हरियाणा के सभी बड़े अपडेट
हरियाणा के सभी बड़े अपडेट

By

Published : Feb 26, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 8:27 PM IST

20:26 February 26

गुरुग्राम: वजीराबाद के नायब तहसीलदार राजेश कुमार सस्पेंड

गुरुग्राम: वजीराबाद के नायब तहसीलदार राजेश कुमार सस्पेंड

प्रदेश सरकार ने जारी किए निलंबन के आदेश

सस्पेंशन के दौरान एफसीआर ऑफिस रहेगा हेडक्वार्टर

19:48 February 26

चंडीगढ़: हरियाणा में HCS अधिकारियों के बड़े स्तर पर हुए तबादले

चंडीगढ़: हरियाणा में HCS अधिकारियों के बड़े स्तर पर हुए तबादले

56 एचसीएस के तबादले के आदेश जारी किए गए

प्रदेश सरकार ने किए तबादले के आदेश जारी

19:17 February 26

हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी पंकज नैन को खेलो इंडिया का ओएसडी नियुक्त किया

हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी पंकज नैन को खेलो इंडिया का ओएसडी नियुक्त किया है

हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने नियुक्ति के आदेश जारी किए

18:05 February 26

रोहतक: 22 घंटे तक जांच करने के बाद इनकम टैक्स की बलराज कुंडू के ठिकानों पर फिर रेड

  • रोहतक: 22 घंटे तक जांच करने के बाद इनकम टैक्स की बलराज कुंडू के ठिकानों पर फिर रेड
  • इस बार डी-पार्क स्थित उनके प्लॉट पर रेड, बलराज कुंडू ने महंगे दामों में खरीदा था प्लॉट
  • महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर और दफ्तर में वीरवार सुबह से लग रही इनकम टैक्स की रेड

18:05 February 26

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा की कैंटीन का किया औचक निरीक्षण

  • चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा की कैंटीन का किया औचक निरीक्षण
  • स्पीकर ने जलपान का मैन्यू बढ़ाने के निर्देश दिए
  • स्पीकर ने कैंटीन में बैठकर चाय पी और खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता चेक की

12:05 February 26

चंडीगढ़: उपचुनाव की तारीख का आज हो सकता है ऐलान

  • चंडीगढ़: उपचुनाव की तारीख का आज हो सकता है ऐलान
  • ऐलनाबाद और कालका विधानसभा सीट पर होने हैं उपचुनाव
  • अभय चौटाला के इस्तीफा देने से खाली हुई है ऐलनाबाद सीट
  • कालका से प्रदीप चौधरी की सदस्यता रद्द हुई है
  • शाम 4:30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा

10:15 February 26

महम विधायक बलराज कुंडू के रोहतक निवास से वापस लौटी इनकम टैक्स विभाग की टीम

  • रोहतक: महम विधायक बलराज कुंडू के रोहतक निवास से वापस लौटी इनकम टैक्स विभाग की टीम
  • करीब साढ़े 22 घंटों से छानबीन करने के बाद वापस लौटी टीम
  • गुरुवार सुबह करीब 6 बजे से शुरू होकर आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे तक चली कार्रवाई
  • कुंडू निवास के अलावा उनके दफ्तर एवं भाइयों, बहन, भांजी और रिश्तेदारों समेत रोहतक में सभी 7 जगहों से वापस लौटी टीमें
  • आयकर विभाग की टीम ने कुंडू के आफिस के कम्प्यूटर से हासिल लिया है डाटा- सूत्र
  • जरूरतमंद किसानों को दिए गए डोनेशन से जुड़े कुछ कागजात भी लिए कब्जे में-सूत्र
  • कुंडू और उनके भाइयों के गुरुग्राम आवास एवं ऑफिस में अभी भी छानबीन जारी- सूत्र
Last Updated : Feb 26, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details