हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Yoga Commission Website: हरियाणा के आयुष मंत्री अनिल विज ने हरियाणा योग आयोग की वेबसाइट का किया शुभारंभ

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को योग आयोग की वेबसाइट (Haryana Yoga Commission Website) का शुभारंभ किया. इस वेबसाइट के जरिए भविष्य में योगा ट्रेनर और चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन होगा. इस दौरान अनिल विज ने बताया कि योग दिवस पर हरियाणा में 145 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Haryana Yoga Commission Website
Haryana Yoga Commission Website

By

Published : Jun 19, 2023, 10:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को हरियाणा योग आयोग की वेबसाइट (Haryana Yoga Commission Website) का शुभारंभ हरियाणा सिविल सचिवालय में किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा योग आयोग ने पिछले कुछ वर्षों में योग के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी स्थान पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां योग को शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है. अब आने वाले दिनों में योग चिकित्सकों और प्राकृतिक चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन का कार्य भी हरियाणा योगा आयोग के माध्यम से होगा.

ये भी पढ़ें-ऐसे में कैसे होगा योगा: पृथला विधानसभा क्षेत्र में बने व्यायामशाला की हालत दयनीय, स्थानीय लोग परेशान

अनिल विज ने बताया कि पूरे हरियाणा में 145 स्थानों पर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके साथ ही योग की विभिन्न संस्थाओं यथा हरियाणा में कार्यरत पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, आर्ट ऑफ लिविंग, भारतीय योग संस्थान, दिव्य योग मंदिर, ब्रह्मकुमारी परिवार एवं स्थानीय अनेक संस्थाओं के साथ योग भारती द्वारा लगभग 2000 अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन राज्य में किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि योगासन खेल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन राज्य स्तर पर किया जा रहा है. अनिल विज ने कहा कि योगासन के खेल के रूप में आने पर अब 10 वर्ष के बच्चे भी इसमें अपनी भागीदारी कर रहे हैं और योग के कठिन आसन कर रहे हैं. इससे उनके जीवन में संस्कार तो आएंगे ही, साथ ही जीवन रोग मुक्त होगा, आत्मविश्वास युक्त होगा.

ये भी पढ़ें-पांच आसन जो आपको फिट और स्वस्थ रहने में कर सकते हैं मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details