चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) 17 दिसंबर से शुरू होगा. हरियाणा कैबिनेट (haryana cabinet meeting) की गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया. हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन का होगा.
बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में शीतकालीन सत्र के साथ-साथ उद्यमी स्टार्टअप नीति 2017 संशोधन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में हरियाणा परिवहन विभाग सेवा नियम के एजेंडे पर भी मुहर लगाई गई. इसके अलावा भी बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा. शीतकालीन सत्र तीन जिन का होगा और 21 दिसम्बर तक चलेगा. अंतिम फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा. सत्र को लेकर प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे स्कूल, बढ़ते प्रदूषण को लेकर हुए थे बंद
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में हरियाणा परिवहन विभाग में ग्रुप-बी के सेवा नियम 2021 को स्वीकृति प्रदान की गई. राज्य परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सेवा शर्तों के नियंत्रण व शासन के लिए ये नियम बनाए गए हैं. विभाग द्वारा ग्रुप बी कर्मचारियों के लिए व्यापक सेवा नियमावली का मसौदा तैयार किया गया है. इन नियमों को परिवहन विभाग हरियाणा (ग्रुप बी) सेवा नियम, 2021 कहा जाएगा और ये नियम राजपत्र में उनके प्रकाशन की तिथि से लागू होंगे.