हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, गुरुग्राम में खुले में नमाज का मुद्दा गूंजा - हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को (Haryana Assembly Winter session) सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई है. इस दौरान कई विधायकों ने सवाल पूछे. कई मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच नोंक-झोंक भी हुई.

Haryana Assembly Winter session
Haryana Assembly Winter session

By

Published : Dec 21, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Dec 22, 2021, 5:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) चल रहा है. ये शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. मंगलवार को सत्र के तीसरे दिन विधायक नयन पाल रावत ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि राज्य के कुल माध्यमिक, उच्च और अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या के साथ शिक्षक सफाई कर्मचारी, चौकीदार व चपरासी की कुल संख्या कितनी है.

सदन के मंगलवार को गुरुग्राम में खुले में जुमे की नमाज को लेकर भी हंगामा हुआ. विधानसभा में शून्यकाल के दौरान नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही आपत्ति का मुद्दा उठाया था. इसका जवाब देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि सभी धर्मों के लोग निर्धारित धार्मिक स्थानों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में प्रार्थना करते हैं और सभी बड़े त्योहारों तथा कार्यक्रमों के लिए खुले में अनुमति दी जाती है, लेकिन शक्ति प्रदर्शन, जिससे दूसरे समुदाय की भावना भड़कती है, वह उचित नहीं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी समुदाय के सदस्य को खुले स्थान पर ऐसे कार्यक्रम नहीं करने चाहिए. अगर वे करना चाहते हैं तो मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में कर सकते हैं. यह सभी की जिम्मेदारी है कि शांतिपूर्ण माहौल कायम रहे और समाज में कोई टकराव न हो.

विधायक नयनपाल रावत के इस सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 24 हजार 867 विद्यालय हैं. इनमें से 14 हजार 473 सरकारी और 10 हजार 394 निजी विद्यालय हैं. इनमें 137 संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भी शामिल हैं. उन्होंने सदन को अवगत करवाया कि इस समय प्रदेश के स्कूलों में कुल 53 लाख 68 हजार 539 विद्यार्थी हैं. इनमें से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 25 लाख 30 हजार 868 विद्यार्थी हैं जबकि निजी स्कूलों में 28 लाख 37 हजार 671 विद्यार्थी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के स्कूलों में प्रधानार्य से लेकर क्लास-4 तक के 1,37,895 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 96 हजार 535 पद भरे हुए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी और रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा.


कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाया कि कोयला संकट के दौरान सरकार ने कितनी बिजली महंगे दामों पर खरीदी. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने जवाब में कहा कि प्रदेश में कोयले की कमी से बिजली के किसी तरह का संकट सामना नहीं करना पड़ा. जब किरण चौधरी ने यह ब्योरा मांगा कि इस पर कितना राजस्व खर्च किया गया तो मंत्री ने जवाब दिया कि यह सवाल आपके द्वारा लिखित में नहीं दिया गया. उत्तर भिजवा दिया जाएगा. इस दौरान किरण चौधरी और बिजली मंत्री में बहस हो गई. इसके बाद सीएम ने मामले को संभालते हुए सदन में जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को बिजली की कमी नहीं आने दी जाएगी. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पहले भी बाजार भाव पर बिजली ली जाती है. प्रदेश में बिजली संकट न हो इसके लिए बिजली जिस रेट पर मिलेगी, उस रेट पर खरीद कर मुहैया करवाई गई.

विधायक बलबीर ने सदन में सवाल उठाया कि क्या राज्य के अंदर निजी उद्योगों में बेरोजगार युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाली सरकार की नीति में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को रिजर्वेशन देने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचारधीन है. इसके जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा कि संविधान के मुताबिक निजी क्षेत्रों में आरक्षण का प्रावधान नहीं है. हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण के बीच अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को अलग से आरक्षण नहीं मिलेगा.

ये पढ़ें-सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शायराना अंदाज, गीता भुक्कल बोली- 'शायरी नहीं शर्म आनी चाहिए'

कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने असंध में स्टेडियम बनाने की मांग उठाई तो सीएम मनोहर लाल ने कहा कि खेल विभाग की तरफ से पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाई जा रही है कि कहां-कहां स्टेडियम है और कहां स्टेडियम की जरुरत है. भविष्य में किसी की डिमांड पर स्टेडियम नहीं बनाएं जाएंगे बल्कि उस क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से स्टेडियम का निर्माण होगा. यदि उस क्षेत्र के आसपास स्टेडियम नहीं होगा तो वहां स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग ने पहले से बने हुए स्टेडियम के रखरखाव के लिए साढ़े 12 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. भविष्य में इस बजट को और बढ़ाया जाएगा. भविष्य में जिस क्षेत्र के आसपास कोई स्टेडियम नहीं होगा, वहां स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-'मैं तो चिराग हूं, दुश्मनी मेरी अंधेरे से है, हवा तो यूं ही मेरे खिलाफ रहती है', मुख्यमंत्री ने सदन में शायरी कर दिया विपक्ष को जवाब

कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने असंध में स्टेडियम बनाने की मांग उठाई तो सीएम मनोहर लाल ने कहा कि खेल विभाग की तरफ से पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाई जा रही है कि कहां-कहां स्टेडियम है और कहां स्टेडियम की जरुरत है. भविष्य में किसी की डिमांड पर स्टेडियम नहीं बनाएं जाएंगे बल्कि उस क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से स्टेडियम का निर्माण होगा. यदि उस क्षेत्र के आसपास स्टेडियम नहीं होगा तो वहां स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग ने पहले से बने हुए स्टेडियम के रखरखाव के लिए साढ़े 12 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. भविष्य में इस बजट को और बढ़ाया जाएगा. भविष्य में जिस क्षेत्र के आसपास कोई स्टेडियम नहीं होगा, वहां स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

ये पढ़ें-सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शायराना अंदाज, गीता भुक्कल बोली- 'शायरी नहीं शर्म आनी चाहिए'

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि नगर पालिका पटौदी, नगर पालिका हेलीमण्डी तथा छः गांवों नामतः रामपुर , मिल्कपुर , छावन , नरहेड़ा , जनौला व मिर्जापुर को सम्मिलित करके नगर परिषद का गठन करने के लिए गत 13 दिसंबर, 2021 को उपायुक्त, गुरुग्राम से प्रस्ताव / सिफारिश सरकार को प्राप्त हुई है. जो विचाराधीन / निरीक्षणाधीन है. समय अनुसार उचित निर्णय ले लिया जायेगा. विज ने यह जानकारी शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न के जवाब में दी है.

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान का नाम बदलने के लिए वहां की नगर पालिका व नगर परिषद द्वारा प्रस्ताव दिया जाता है और उसके बाद सरकार नाम बदलने पर विचार करती है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की वर्तमान आबादी 67,720 बनती है, जोकि नगर परिषद का गठन करने के लिए आवश्यक जनसंख्या के मापदण्ड को पूर्ण करती है.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

Last Updated : Dec 22, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details