हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

26 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों के सवालों का निकाला गया ड्रॉ - Haryana Assembly Winter Session

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए आज विधायकों के सवालों का (Draw of questions MLAs) विधिवत ड्रॉ निकाला गया है. हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 दिसंबर (session start December 26) को शुरू होगा.

Haryana Vidhansabha Winter session start December 26
26 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

By

Published : Dec 20, 2022, 5:16 PM IST

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Haryana Legislative Assembly Winter Session) के लिए आज विधायकों के सवालों का विधिवत ड्रॉ निकाला गया है. हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 दिसंबर को शुरू होगा. इसी को देखते हुए आज विधायकों के सवालों का ड्रॉ (Draw of questions MLAs) निकाला गया. इस मौके पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता (Assembly Speaker Gyanchand Gupta) के साथ कुछ विधायक और अधिकारी भी मौजूद थे.

ड्रॉ निकालने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly Winter Session) 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा. क्योंकि अब विधानसभा की एक ही सेटिंग कर दी गई है जिसको देखते हुए सुबह 11 बजे से शाम 6 तक सत्र चलेगा और इस बीच में 1 घंटे का लंच ब्रेक रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने वीडियो को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 3 दिन का 70 प्रस्तावित है. (Haryana Assembly Speaker gyanchand gupta)

शीतकाली सत्र को लेकर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने की पत्रकारों से बातचीत.

बाकी बीएसी की मीटिंग के बाद 26 दिसंबर को इसके बारे में जानकारी अपडेट होगी. उन्होंने कहा कि बीएसी की बैठक 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे होगी. उसमें यह तय किया जाएगा कि (Haryana Vidhansabha Winter session) सत्र की अवधि बढ़ाई जाएगी या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सत्र के लिए 311 स्टार्ड प्रशन 52 विधायकों के आए हुए हैं.

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सत्र में 171 अनस्टार प्रश्न आ चुके हैं. जिनको 22 विधायकों की तरफ से दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार सत्र में 3 विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र में जो 3 विधेयक लाए जाएंगे उनमें हरियाणा अर्बन रिमूवल प्रॉपर्टी टैक्स वेलिडेशन ऑफ लिस्ट, हरियाणा स्माल टाउन टैक्स और हरियाणा मुनिशपल टैक्स वेलिडेशन एक्ट शामिल है.

शीतकालीन सत्र के लिए निकाले गए विधायकों के सवालों के ड्रॉ.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र में 2 गैर सरकारी संकल्प भी प्राप्त हुए हैं. वहीं, 25 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आये हैं. 1 लघु अवधि का प्रताव आया है वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काम रोको प्रस्ताव अभी तक कोई नही आया है. वहीं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Haryana Vidhansabha Winter session) को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी को लेकर 22 दिसंबर को बैठक होगी. जिसमें हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कृषि एवं बागवानी में हरियाणा ने जीता 'स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड'

इसके साथ ही उन्होंने बात करते हुए कहा कि वर्ष 2023 मिलेट्स ईयर पीएम मोदी द्वारा तह किया गया है कि सभी विधायकों को 27 दिसंबर को मिलेट्स का लंच करवाया जाएगा. इसको लेकर सभी कार्य कृषि मंत्री जेपी दलाल के मार्गदर्शन में होगा. वहीं विधानसभा सत्र के संबंध में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि इस शीतकालीन सत्र में ई विधान के माध्यम से ही प्रश्न लिए जाए. इस बार 70 से 75% काम ई विधान (Haryana E Vidhan Sabha) से ही होगा.

ये भी पढ़ें: महाराजा शूर सैनी जयंती पर हिसार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम, सीएम मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details