चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Haryana Legislative Assembly Winter Session) के लिए आज विधायकों के सवालों का विधिवत ड्रॉ निकाला गया है. हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 दिसंबर को शुरू होगा. इसी को देखते हुए आज विधायकों के सवालों का ड्रॉ (Draw of questions MLAs) निकाला गया. इस मौके पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता (Assembly Speaker Gyanchand Gupta) के साथ कुछ विधायक और अधिकारी भी मौजूद थे.
ड्रॉ निकालने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly Winter Session) 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा. क्योंकि अब विधानसभा की एक ही सेटिंग कर दी गई है जिसको देखते हुए सुबह 11 बजे से शाम 6 तक सत्र चलेगा और इस बीच में 1 घंटे का लंच ब्रेक रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने वीडियो को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 3 दिन का 70 प्रस्तावित है. (Haryana Assembly Speaker gyanchand gupta)
बाकी बीएसी की मीटिंग के बाद 26 दिसंबर को इसके बारे में जानकारी अपडेट होगी. उन्होंने कहा कि बीएसी की बैठक 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे होगी. उसमें यह तय किया जाएगा कि (Haryana Vidhansabha Winter session) सत्र की अवधि बढ़ाई जाएगी या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सत्र के लिए 311 स्टार्ड प्रशन 52 विधायकों के आए हुए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सत्र में 171 अनस्टार प्रश्न आ चुके हैं. जिनको 22 विधायकों की तरफ से दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार सत्र में 3 विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र में जो 3 विधेयक लाए जाएंगे उनमें हरियाणा अर्बन रिमूवल प्रॉपर्टी टैक्स वेलिडेशन ऑफ लिस्ट, हरियाणा स्माल टाउन टैक्स और हरियाणा मुनिशपल टैक्स वेलिडेशन एक्ट शामिल है.