हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ की बैठक

Haryana Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को देखते हुए स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. स्पीकर ने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Haryana Assembly Winter Session
Haryana Assembly Winter Session

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2023, 10:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसके लिए विधानसभा ने भी पूरी तैयारी कर ली है. सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के शीर्ष अधिकारियों से ब्योरा मांगा.

बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए जाने पर चर्चा हुई. इसके लिए विधनसभा अध्यक्ष ने हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के पुलिस के अधिकारियों की समन्वय कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए. कमेटी में शामिल अधिकारी WhatsApp ग्रुप के जरिये एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस सत्र के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी. इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पहले से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए. सत्र के दौरान किसी भी आम या खास को हथियार के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बैठक में तय हुआ कि विधायकों के साथ उनका सहायक स्टाफ विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करेगा.

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने के लिए इस बार बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ ही पत्रकारों के दल आने की संभावना है. जिसको देखते हुए पुख्ता प्रबंध करने की जरूरत है. इसी को देखते हुए हारट्रोन को दिशा निर्देश दिए गए। दरअसल दर्शकों के लिए हारट्रोन कम्प्युटरीकृत फोटो वाले प्रवेश पत्र जारी करता है.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को सारी व्यवस्था का इंतजाम करने के निर्देश दिए. बैठक में यह भी तय हुआ कि दर्शक दीर्घा का समुचित प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सत्र दिखाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए एक घंटे की अवधि के लिए पास जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-मनोहर लाल सरकार पर नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का गंभीर आरोप, प्रदेश के ऊपर 4 लाख करोड़ से अधिक कर्ज

ये भी पढ़ें-सोनिया त्रिखा खुल्लर को HPSC का मेंबर बनाने का फैसला, शीतकालीन सत्र से पहले इस तरह सीएम ने निकाला स्वास्थ्य विभाग के विवाद का समाधान

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: हुक्का बार पर नकेल लगाने के साथ सदन में कई अहम विधेयक हो सकते हैं पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details